बदायूंःजिले की जामा मस्जिद को नीलकंठ महादेव का मंदिर बताने वाले अखिल भारत हिंदू महासभा (Akhil Bharat Hindu Mahasabha) के प्रदेश संयोजक को जान से मारने की धमकी मिली है. संयोजक मुकेश पटेल ने इसकी शिकायत रजिस्ट्री के माध्यम से उच्च अधिकारियों से की है और सुरक्षा की भी मांग की है. गौरतलब है कि उन्होंने बदायूंजामा मस्जिद को नीलकंठ महादेव मंदिर बताकर न्यायलय में परिवाद भी दाखिल किया था. मामले को अदालत ले जाने वाले अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश संयोजक को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी मिली हैं. उन्होंने इसकी शिकायत रजिस्ट्री के माध्यम से उच्च अधिकारियों से की है और सुरक्षा की भी मांग की है.
अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश संयोजक मुकेश पटेल ने गुरुवार को कोर्ट में बताया था कि उन्होंने जामा मस्जिद शम्सी का मुद्दा कोर्ट में उठाया था, इसमें उन्होंने कहा था कि जामा मस्जिद नीलकंठ महादेव का मंदिर है. इस संबंध में न्यायालय में परिवाद भी दाखिल किया था और सबूत भी पेश किए थे. कोर्ट में मामला विचाराधीन है. अब फेसबुक पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है.