बदायूं:आज करवाचौथ के मौके पर एसएसपी ने लोगों को हेलमेट बांटे है. साथ ही लोगों को कसम भी दिलवाई की वो जब भी घर से निकले हेलमेट पहनकर ही निकले.
- आज एसएसपी ने पुलिस लाइन चौराहे पर लोगों को हेलमेट बांटे.
- बाइक चला रहे पतियों को पत्नियों से हेलमेट पहनवाये और उनको कसम दिलवाई.
- भगवान शंकर के गेटअप में एक युवक भी मौजूद रहा जो लोगों को बता रहा था कि हेलमेट पहन कर चला करें.
- एसएसपी ने पत्नियों को समझाया कि खाली सिर में हादसे के वक्त चोट लगती है.
- हेलमेट पहन कर चलेंगे तो चोट नहीं आएगी.
- पति हेलमेट न लगाए तो उन्हें जबरदस्ती हेलमेट पहनवायें ताकि वो सुरक्षित रहें.