उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: करवाचौथ के मौके पर एसएसपी ने बांटे हेलमेट, पतियों को दिलाई कसम

उत्तर प्रदेश के बदायूं में करवाचौथ के अवसर पर एसएसपी के निर्देश पर हेलमेट बांटे गए है. पुलिस ने पत्नियों से पतियों को हेलमेट पहनवाई. साथ ही कसम दिलवाई की जब भी वे घर से निकले तो हेलमेट पहन कर ही निकले.

करवाचौथ के अवसर पर एसएसपी के निर्देश पर हेलमेट बांटे गए है.

By

Published : Oct 17, 2019, 1:20 PM IST

बदायूं:आज करवाचौथ के मौके पर एसएसपी ने लोगों को हेलमेट बांटे है. साथ ही लोगों को कसम भी दिलवाई की वो जब भी घर से निकले हेलमेट पहनकर ही निकले.

करवाचौथ के अवसर पर एसएसपी के निर्देश पर हेलमेट बांटे गए है.
इसे भी पढ़ें-मथुरा: एक ऐसा गांव जहां करवाचौथ का व्रत रखने से हो जाती है पति की मृत्युपतियों को पत्नियों ने पहनाए हेलमेट
  • आज एसएसपी ने पुलिस लाइन चौराहे पर लोगों को हेलमेट बांटे.
  • बाइक चला रहे पतियों को पत्नियों से हेलमेट पहनवाये और उनको कसम दिलवाई.
  • भगवान शंकर के गेटअप में एक युवक भी मौजूद रहा जो लोगों को बता रहा था कि हेलमेट पहन कर चला करें.
  • एसएसपी ने पत्नियों को समझाया कि खाली सिर में हादसे के वक्त चोट लगती है.
  • हेलमेट पहन कर चलेंगे तो चोट नहीं आएगी.
  • पति हेलमेट न लगाए तो उन्हें जबरदस्ती हेलमेट पहनवायें ताकि वो सुरक्षित रहें.

आज करवाचौथ का त्योहार है. पति की लंबी उम्र के लिए पत्नियां व्रत रखती हैं. लोगो को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया गया. इस मौके पर कई लोगों को समझाकर अपील की गई कि वो हेलमेट जरूर पहन कर चले. क्योंकि हादसे के वक्त अगर हेलमेट पहनते हैं तो चोट लगने की संभावना कम होती है.
-अशोक कुमार त्रिपाठी ,एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details