बदायूं: पूरा देश और प्रदेश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहा है. डॉक्टर अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की जान बचाने में लगे हुए है. वहीं कई देशों में डॉक्टरों के साथ मारपीट की घटनाएं भी सामने आ रही है. डॉक्टर कोरोना का टेस्ट लेने के लिए जाते है, लेकिन उनके साथ बदसलूकी की जाती है. बदायूं एसएसपी ने कोरोना स्क्वाड का गठन किया है, जो मेडिकल टीम की हेल्प करेगा.
बदायूं: एसएसपी ने गठित किया स्क्वाड, मेडिकल टीम की करेंगी मदद - बदायूं में लॉकडाउन
देश-प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. वहीं कई जगहों से कोरोना वायरस के जांच करने वाले डॉक्टरों के साथ बदसलूकी का भी मामला सामने आ रहा है. वहीं बदायूं जिले में इसे रोकने के लिए स्क्वाड टीम का गठन किया गया है.
स्क्वाड का किया गया गठन
एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने कोरोना स्क्वाड का गठन किया है. इसमें एक दरोगा और 10 कॉन्स्टेबल शामिल किए गए हैं. महिला दरोगा और महिला कांस्टेबल भी शामिल हैं. स्क्वाड टीम का गठन को जिला अस्पताल के डॉक्टर ने प्रशिक्षण दिया है. इसके अंतर्गत सभी पुलिसकर्मियों को किट पहनने की तरीका बताया गया है और कोरोना वायरस से बचने का उपाय बताया गया. पुलिसकर्मियों का मुख्य काम यह होगा कि, जब मेडिकल टीम टेस्ट के लिए जाएगी तो, ये लोग उनके साथ रहेंगे. इससे डॉक्टरों के साथ किसी तरह की बदसलूकी न हो सके.
स्क्वाड के गठन करने का मकसद है कि मेडिकल टीम के साथ दुर्व्यवहार न हो सके. पुलिस का दायित्व है कि वह मेडिकल की टीम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलें. स्क्वायड का मुख्य उद्देश्य होगा की किसी भी संदिग्ध मरीज को एंबुलेंस से लाना और आइसोलेशन सेंटर में जनरल निगरानी भी करना होगा. यदि कोई मरीज आइसोलेशन वार्ड से भाग जाता है तो, यह पुलिसकर्मी उसे दोबारा पकड़कर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करेंगे.
-अशोक कुमार त्रिपाठी, एसएसपी