बदायूं: संघमित्रा मौर्य के एक सभा के दौरान दिए गए गुंडी वाले बयान का उन्होंने जवाब दिया है. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनका कहने का मतलब वह नहीं था. उनका मतलब सिर्फ इतना था कि वह ईंट का जवाब पत्थर से देंगी. अगर कोई किसी का शोषण करेगा तो वह उसके सामने ढाल बन कर खड़ी है. उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया.
गुंड़ी वाले बयान पर संघमित्रा मौर्य का जवाब, देखिए ईटीवी भारत से खास बातचीत - bjp
संघमित्रा मौर्य ने एक सभा में अपने गुंडी बन जाने वाले दिए बयान पर सफाई दी है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि उनके बयान का गलत तर्क निकाला गया.
संघमित्रा मौर्या ने कहा कि इस बार सपा का सफाया होना तय है. जनता ने पूरा मन बना लिया है. सपा राज्य में जातिगत देखा जाता है लेकिन उनकी पार्टी सभी वर्गों का पूरा ध्यान देगी कोई जातिगत आधार पर काम नहीं होगा. सामाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने ही पीएम मोदी को आशीर्वाद दिया है कि नरेंद्र मोदी को वो दोबारा पीएम बनें.
उन्होंने आगे कहा कि इस बार सपा का गढ़ ढहना पक्का है. जब उनसे पूछा गया कि वह किन मुद्दों को लेकर जनता के पास जाएगी तो उनका साफ कहना था कि वह मुद्दों पर नहीं विकास करने में यकीन करती है. पीएम मोदी के संदर्भ में उन्होंने कहा कि मोदी देश में विकास किया है और देश विदेश में भारत का मान बढ़ाया है.