बदायूं:सीबीएसई बोर्ड ने दसवीं क्लास का रिजल्ट बुधवार को घोषित कर दिया था. जिले के ब्लूमिंगडेल स्कूल में पढ़ने वाली संस्कृति गुप्ता ने ऑल इंडिया थर्ड रैंक प्राप्त की है. बच्ची की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रशासन के साथ-साथ परिवारजनों में खुशी का माहौल है.
cbse 10th result: ऑल इंडिया थर्ड रैंक प्राप्त करने वाली संस्कृति गुप्ता से खास बातचीत - सीबीएसई टॉपर संस्कृति गुप्ता
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की रहने वाली संस्कृति गुप्ता ने सीबीएसई की हाईस्कूल परीक्षा में ऑल इंडिया थर्ड रैंक प्राप्त की है. ईटीवी भारत की टीम ने संस्कृति गुप्ता से खास बातचीत की.
सीबीएसई बोर्ड के दसवीं कक्षा के रिजल्ट आने के बाद बच्चों के साथ-साथ स्कूल प्रशासन और परिवारजनों में खुशी का माहौल है. बच्चों को बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है. ब्लूमिंगडेल स्कूल की छात्रा संस्कृति गुप्ता ने ऑल इंडिया थर्ड रैंक प्राप्त की है. छात्रा ने 99.4 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त किए हैं. संस्कृति ने स्कूल के साथ-साथ अपने मां-बाप का नाम रोशन किया है.
ईटीवी भारत ने संस्कृति गुप्ता से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि किस प्रकार से यह सफलता अर्जित की. उन्होंने यह भी बताया कि वह आगे चलकर क्या बनना चाहती हैं. संस्कृति गुप्ता का कहना है कि भविष्य में वह मेडिकल फील्ड में जाना चाहती हैं, जिससे देश और समाज की सेवा कर सकें. इसके साथ ही संस्कृति गुप्ता ने उन बच्चों के लिए भी संदेश दिया जो किसी वजह से इस साल एग्जाम में कम मार्क्स लेकर पास हुए हैं. उन्होंने बताया कि किस तरह से बच्चे पढ़ाई कर अच्छे मार्क्स आगे की परीक्षाओं में ला सकते हैं.