बदायूं:जिला मुख्यालय पर सोमवार को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा. समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का यह प्रदर्शन समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय से शुरू होकर कलेक्ट्रेट की ओर जाना था. लेकिन रास्ते में ही पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को रोक दिया गया.
सोमवार को समाजवादी पार्टी द्वारा जिले भर में तहसीलों पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किए गए. बदायूं जिला मुख्यालय पर भी समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर एक सभा आयोजित की. इसके बाद जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट की तरफ राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन देने के लिए रवाना हुए. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रास्ते में ही रोक दिया. इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.
बदायूं: सपा का जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन - बदायूं जिला मुख्यालय
उत्तर प्रदेश के बदायूं में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा. ज्ञापन में विभिन्न प्रकार की मांगें और समस्याएं कार्यकर्ताओं द्वारा उठाई गई हैं.
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने कहा कि आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आह्वान पर समाजवादी पार्टी के समस्त कार्यकर्ता तहसील और जिला स्तर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार किसानों को, बेरोजगारों को, व्यापारियों को लूटने का कार्य कर रही है. कोरोना महामारी चल रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इस महामारी के दौर में लूट मचा रखी है. नौजवानों के लिए कोई रोजगार की व्यवस्था सरकार द्वारा नहीं की जा रही है.
प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया. सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार ने बताया कि राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से दिया गया है. इसमें विभिन्न प्रकार की मांग और समस्याएं इन लोगों द्वारा उठाई गई है.