बदायूं:पूरे प्रदेश में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी ने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. उसी क्रम में बदायूं में धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में यूनियन क्लब में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. धरने के दौरान धर्मेंद्र बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ बोलते रहे.
बीजेपी पर बरसे धर्मेंद्र यादव
- धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया.
- धरने के दौरान सपा जिलाध्यक्ष समेत जिले के सभी कार्यकर्ता इकठ्ठा हुए.
- पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
- धर्मेंद्र यादव ने कहा सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था.
- आय दोगुनी करने के नाम पर किसानों को केवल ठगा गया है.
- प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगड़ गई है.
- सरकार में मौजूद विधायक दुष्कर्म जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
- जेल में उन्हें घर जैसी सुविधा मिल रही है और बाहर की घटना की पूरी जानकारी मिल रही है.