उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में सपा का धरना प्रदर्शन, धर्मेंद्र यादव ने सरकार पर साधा निशाना - protest against government policies

उत्तर प्रदेश के बदायूं में समाजवादियों ने मौजूदा सरकार की नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. सपा शुक्रवार को पूरे प्रदेश में घट रही घटनाओं के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही है.

बदायूं में सपा का धरना प्रदर्शन.

By

Published : Aug 9, 2019, 4:56 PM IST

बदायूं:पूरे प्रदेश में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी ने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. उसी क्रम में बदायूं में धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में यूनियन क्लब में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. धरने के दौरान धर्मेंद्र बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ बोलते रहे.

सपा का धरना प्रदर्शन.

बीजेपी पर बरसे धर्मेंद्र यादव

  • धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया.
  • धरने के दौरान सपा जिलाध्यक्ष समेत जिले के सभी कार्यकर्ता इकठ्ठा हुए.
  • पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
  • धर्मेंद्र यादव ने कहा सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था.
  • आय दोगुनी करने के नाम पर किसानों को केवल ठगा गया है.
  • प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगड़ गई है.
  • सरकार में मौजूद विधायक दुष्कर्म जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
  • जेल में उन्हें घर जैसी सुविधा मिल रही है और बाहर की घटना की पूरी जानकारी मिल रही है.

पढ़ें-लखनऊ: प्रदर्शन कर रहे सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज, कई घायल

सरकार के नेता जनता को लूट रहे हैं, लेकिन कोई देखने वाला नहीं है. लेकिन समाजवादी पार्टी इस सरकार के खिलाफ है और हमेशा जनता के साथ खड़ी है. यह धरना प्रदर्शन सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ है.
-धर्मेंद्र यादव, पूर्व सांसद, समाजवादी पार्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details