उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजम की किताब चोरी के मामले में प्रदर्शन करेंगे सपा कार्यकर्ता, रामपुर के लिए रवाना - बदायूं की खबरें

उत्तर प्रदेश के बदायूं में आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम की किताब चोरी के मामले में गिरफ्तारी हुई. इसी के विरोध में गुरुवार को प्रदेश भर से सपा कार्यकर्ता और नेता रामपुर पहुंच रहे हैं.

सपा कार्यकर्ता रामपुर के लिए रवाना.

By

Published : Aug 1, 2019, 12:35 PM IST

बदायूं:आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को प्रदेश भर से सपा के कार्यकर्ता रामपुर पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में बदायूं से भी जिला अध्यक्ष आशीष यादव के नेतृत्व में काफी संख्या में कार्यकर्ता रामपुर के लिए रवाना हुए.

सपा कार्यकर्ता रामपुर के लिए रवाना.

जानें क्या है पूरा मामला

  • आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम की किताब चोरी के मामले में गिरफ्तारी हुई.
  • करीब 6 घंटे पुलिस लाइन में रुकना पड़ा.
  • शाम को उनको जमानत पर रिहा किया गया.
  • इसी के विरोध में गुरुवार को प्रदेश भर से सपा कार्यकर्ता और नेता रामपुर पहुंच रहे हैं.
  • रामपुर पहुंचकर ये सभी कार्यकर्ता जौहर विश्विद्यालय में धरना-प्रदर्शन करेंगे.
  • 5 विधानसभा के पूर्व और एक मौजूदा विधायक रामपुर के लिए रवाना हुए.
  • ये सभी जिला अध्यक्ष आशीष यादव नेतृत्व में रामपुर के लिए निकले.

मोदी और योगी सरकार हिटलर शाही के तरीके से काम कर रही है. आजम खां की यूनिवर्सिटी में लोग फ्री में पढ़ाई कर रहे हैं. ऐसे में वो या उनके बेटे किताब चोरी करेंगे क्या. सरकार केवल आजम खां को टारगेट कर रही है, लेकिन सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी. हम लोग रामपुर में शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन करेंगे.

-आशीष यादव, सपा जिलाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details