बदायूं:आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को प्रदेश भर से सपा के कार्यकर्ता रामपुर पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में बदायूं से भी जिला अध्यक्ष आशीष यादव के नेतृत्व में काफी संख्या में कार्यकर्ता रामपुर के लिए रवाना हुए.
जानें क्या है पूरा मामला
- आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम की किताब चोरी के मामले में गिरफ्तारी हुई.
- करीब 6 घंटे पुलिस लाइन में रुकना पड़ा.
- शाम को उनको जमानत पर रिहा किया गया.
- इसी के विरोध में गुरुवार को प्रदेश भर से सपा कार्यकर्ता और नेता रामपुर पहुंच रहे हैं.
- रामपुर पहुंचकर ये सभी कार्यकर्ता जौहर विश्विद्यालय में धरना-प्रदर्शन करेंगे.
- 5 विधानसभा के पूर्व और एक मौजूदा विधायक रामपुर के लिए रवाना हुए.
- ये सभी जिला अध्यक्ष आशीष यादव नेतृत्व में रामपुर के लिए निकले.