उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महंगाई से 'जनता त्रस्त सरकार मस्त': पूर्व विधायक आशीष यादव - former sp mla protest in badaun

उत्तर प्रदेश के बदायूं में पूर्व सपा विधायक आशीष यादव ने योगी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. सपा विधायक का कहना है कि प्रदेश में बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त है.

बदायूं में योगी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन.

By

Published : Oct 1, 2019, 7:49 PM IST

बदायूं: जिले में मंगलवार को सपा के पूर्व विधायक आशीष यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में करीब 200 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. पूर्व विधायक ने कहा कि प्रदेश की 'जनता मंहगाई से त्रस्त है, सरकार अपने में मस्त है'.

बदायूं में योगी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन.

इसे भी पढ़ें- कल प्रदेश भर में तहसील मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेगी सपा

  • बदायूं में मंगलवार को योगी सरकार के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया.
  • ये धरना प्रदर्शन यूनियन क्लब में हुआ.
  • इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की.
  • सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है.
  • किसान की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती चली जा रही है.
  • पूरे प्रदेश में कानून-व्यवस्था बिगड़ चुकी है, लेकिन सरकार पूंजीपतियों के साथ खड़ी नजर आती है.

सरकार ने जनता के साथ वादे किए थे, उन्हें पूरी तरह भूल चुकी है. काला धन लाने की बात की थी वो भी अभी तक नहीं आया है. पुलिस फर्जी एनकाउंटर भी कर रही है. महंगाई से जनता त्रस्त है, लेकिन सरकार अपने में मस्त है. हम इसलिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
- आशीष यादव, पूर्व सपा विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details