बदायूं:गोकशी के मामले में दबिश करने पहुंची बदायूं पुलिस पर एक बुजुर्ग व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा है. मामला जिले के उसहैत थाना इलाके के गांव भन्दरा का है. पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे सपा नेता मुस्लिम खान ने आरोप लगाया कि प्रदेश में जंगलराज है, पुलिस बेगुनाहों की पिटाई कर रही है और माफियाओं को छूट दे रही है. उन्होंने बताया कि जिस बुजुर्ग की हत्या की गई. उसके परिवार के किसी सदस्य के नाम किसी थाने में कोई मामला तक दर्ज नहीं है.
बदायूं: गोकशी मामले में बुजुर्ग की पिटाई से मौत, सपा नेता ने साधा सरकार पर निशाना - बशीर अहमद
यूपी के बदायूं जिले में गोकशी को लेकर पुलिस की पिटाई से हुई एक व्यक्ति की मौत से राजनीति गर्मा गई है. सपा नेता मुस्लिम खान ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते कहा कि प्रदेश में जंगलराज है और पुलिस बेगुनाहों की पिटाई कर रही है.
पुलिस पर लगा हत्या का आरोप
मृतक बुजुर्ग के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पीट-पीटकर हत्या की है. दरअसल, गोकशी के शक में पुलिस ने करीब सात घरों में तोड़फोड़ की. इस दौरान गोकशी के सबूत और आरोपियों को तलाशते पुलिस एक बुजुर्ग के घर पहुंची और उसके बेटों के बारे में पूछताछ करने लगी. जब बुजुर्ग के बेटे नहीं मिले तो पुलिस ने उसके बेटे की रिहाई के लिए पैसों की मांग की. जब पुलिस को पैसे नहीं मिले तो उन्होंने बुजुर्ग शख्स की जमकर पिटाई कर दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-बदायूंं: मामूली बात पर पिता ने मासूम को उतारा मौत के घाट