उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: सपाइयों का आरोप, पूर्व सांसद के कार्यों को अपना बता रहीं संघमित्रा मौर्या - सांसद संघमित्रा मौर्य

उत्तर प्रदेश के बदायूं पहुंचे प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों के बारे में लोगों को बताया. वहीं सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जिले में सपा द्वारा कराए गए विकास कार्यों को बीजेपी अपना बता रही है.

axmi narayan choudhary.
प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी.

By

Published : Mar 19, 2020, 6:56 PM IST

बदायूंः गुरुवार को प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने जिले में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार के तीन साल पूरे होने पर उनकी उपलब्धियों को गिनाया. वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिले के सांसद संघमित्रा मौर्य पर आरोप लगाया है कि वह पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव द्वारा कराए गए विकास कार्यों को अपने द्वारा कराया गया दर्शा रही है.

सपाइयों ने लगाया सांसद पर आरोप.

बीजेपी सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर तमाम कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर तमाम कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसी कड़ी में जिले के प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने 3 सालों में सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों के बारे में लोगों को बताया. वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने जिले के सांसद संघमित्रा मौर्य पर आरोप लगाया कि, उन्होंने पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव द्वारा कराए गए विकास कार्यों को अपने द्वारा कराया गया दर्शाया है.

विकास कार्यों में संघमित्रा द्वारा कराए जाने का उल्लेख
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि संघमित्रा को सांसद बने हुए अभी लगभग 1 वर्ष भी नहीं हुआ है और उन्होंने अपनी विकास निधि से अभी तक एक भी रोड का निर्माण नहीं कराया है. इसके बावजूद तमाम विकास कार्यों में उनके द्वारा कराए जाने का उल्लेख है.

इसे भी पढ़ें-अशोक कटारिया बोले- यूपी में बह रही विकास की गंगा

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा एक पुस्तक प्रकाशित
बता दें कि सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा एक पुस्तक प्रकाशित कराई गई है. पुस्तक में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कराए गए प्रमुख कार्य और योजनाओं के बारे में बताया गया है. साथ ही विधायकों और सांसदों द्वारा अपनी निधि से कराए गए विकास कार्यों को भी प्रकाशित किया गया है. भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य का फोटो लगाकर विकास कार्यों की विधानसभा वार सूची दी गई है. पुस्तक आम जनता के बीच पहुंची तो सपाइयों में रोष उत्पन्न हो गया, जबकि मौके पर कार्यों के पत्थर धर्मेद्र यादव के लगे हुए हैं.

सांसद संघमित्रा द्वारा कोई भी विकास कार्य अभी तक नहीं
सपा के जिला महासचिव सुरेश पाल सिंह चौहान का कहना है कि सांसद संघमित्रा द्वारा कोई भी विकास कार्य अभी तक नहीं करवाया गया, जो भी विकास कार्य इनके नाम के साथ दर्शाए गए हैं वह सारे विकास कार्य पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव द्वारा उनकी निधि से करवाए गए थे.

इस मामले पर भाजपा प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी का कहना है कि सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों के बारे में लोगों को बताया गया है. सांसद या विधायक ने जो भी विकास कार्य करवाए हैं, उसके बारे में उन्हें कुछ नहीं पता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details