बुलंदशहर: कृषि विधेयकों को लेकर किसान बचाओ महापंचायत में शामलि होने समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव बुलंदशहर पहुंचे. इस महापंचायत में समाजवादी पार्टी की तरफ से धर्मेंद्र और रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह शामिल हुए. मंच पर पहुंचते ही धर्मेंद्र यादव ने हाथरस कांड को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता मिलकर हाथरस में जयंत चौधरी के अपमान का बदला लेंगे. धर्मेंद्र यादव किसान बचाओ महापंचायत में सपा मुखिया अखिलेश यादव के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे थे.
बुलंदशहर में बोले धर्मेंद्र यादव, चुनाव में जयंत चौधरी के अपमान का बदला लेंगे कार्यकर्ता - bulandshahar news
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कृषि विधेयकों को लेकर किसान बचाओ महापंचायत का आयोजन किया गया. इस महापंचायत में समाजवादी पार्टी की तरफ से धर्मेंद्र यादव और रालोद नेता चौधरी अजित सिंह शामिल हुए.
![बुलंदशहर में बोले धर्मेंद्र यादव, चुनाव में जयंत चौधरी के अपमान का बदला लेंगे कार्यकर्ता bulandshahar news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9212071-390-9212071-1602936822679.jpg)
महापंचायत में सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने कहा कि जयंत का हाथरस में जो अपमान हुआ वह केवल उनका अपमान नहीं है. चौधरी साहब की विरासत और किसानों का अपमान है. जब तक यह सरकार उखाड़ नहीं फेंकेंगे चैन से नहीं बैठेंगे और पंचायतों का भी आयोजन होगा. भाजपा ने पूरे देश को गुमराह किया है. राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह स्वयं बतौर मुख्य अथिति मौजूद रहे. वहीं समाजवादी पार्टी की तरफ से सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने सपा सुप्रीमो पूर्व सीएम अखिलेश यादव की तरफ से बतौर प्रतिनिधि प्रतिनिधित्व किया.
धर्मेंद्र यादव ने कहा कि सपा और रालोद का गठबंधन अब आगे तक रहेगा. दरअसल, राष्ट्रीय लोकदल ने बुलंदशहर विधानसभा सीट पर प्रवीण कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है. बुलंदशहर सीट पर भाजपा के विधायक व पूर्व मंत्री वीरेन्द्र सिंह सिरोही का निधन हो जाने के कारण उपचुनाव हो रहा है. समाजवादी पार्टी ने गठबंधन में यह सीट राष्ट्रीय लोकदल के लिए छोड़ी है. महापंचायत के दौरान धर्मेंद्र यादव ने गठबंधन के प्रत्याशी कुंवर प्रवीण कुमार सिंह को विजयी बनाने की अपील भी की.