बदायूं: जिले के उझानी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम संजरपुर में 15 दिसंबर की रात अपने ही घर में पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस कर मौत हो गई थी. दोनों घर में अकेले ही रहते थे. उनके बेटे अन्य शहरों में रहकर नौकरी कर रहे थे. मामले की जानकारी गांव वालों ने पुलिस को दी थी. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए दंपति के दो बेटों को गिरफ्तार किया है. आरोपी बेटों ने मां-बाप की हत्या करने की बात कबूली है.
आरोपी बेटों को पुलिस ने किया गिरफ्तार. ऐसे दिया मां-बाप की हत्या को अंजाम
उझानी थाना क्षेत्र के ग्राम संजरपुर में रहने वाले दंपति राजेंद्र और राजवती का शव उनके कमरे में जली हुई अवस्था में मिला था. घटना बीते 15 दिसंबर की है. घटना के बाद दिल्ली में नौकरी करने वाले मृतक के बेटे ने हत्या की आशंका भी जाहिर की थी. पुलिस भी घटना को संदिग्ध मानकर चल रही थी. वहीं, रविवार को पुलिस ने पूरी घटना का खुलासा कर दिया. पुलिस ने दो बेटों को ही मामले में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
दंपति के 5 पुत्र थे
आरोपी बेटों में से एक का नाम विक्रम और दूसरे का नाम सुमित है. पुलिस के मुताबिक मृतक दंपति के 5 पुत्र थे, जिसमें से एक की मौत पूर्व में ही हो चुकी है. बाकी के चारों पुत्र अलग-अलग शहरों में रहकर नौकरी करते हैं. विक्रम और सुमित बरेली में रहते थे. आरोपी बेटों ने पुलिस को बताया कि इनके मां-बाप इन दोनों ही पुत्रों को संपत्ति में हिस्सा नहीं दे रहे थे. साथ ही संपत्ति से बेदखल करने को लेकर इनमें आपस में विवाद था. इसी के चलते इन्होंने पहले अपने माता-पिता की गला घोटकर हत्या की. उसके बाद शवों को कमरे में डालकर प्लास्टिक, चटाई, कपड़े और रजाई से ढककर जला दिया.
थाना उझानी क्षेत्र में संजरपुर गांव का मामला था. 15 दिसंबर की रात को एक दंपति का शव जली हुई अवस्था में संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मिला था. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच-पड़ताल की, तो घटना में मृतक दंपति के दो बेटों का नाम सामने आए. उन्होंने घटना को अंजाम दिया. उन्होंने कबूल कर लिया है. हत्या करके शवों को जलाने का जो कारण है वह पारिवारिक संपत्ति विवाद है. दंपति के 4 पुत्र हैं. जिनमें से दो पुत्र घटना करने में शामिल थे, उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है.
-संकल्प शर्मा, एसएसपी