बदायूं:बुधवार को जिला अस्पताल से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया. अस्पताल में नबी अहमद की 2015 से कभी अस्पताल नहीं गया. उसकी जगह पर उसका बेटा नौकरी करता था. नबी घर से ही सैलरी भी लेता था. जिला अस्पताल प्रशासन को भी इसकी जानकारी नहीं थी.
पिता की जगह बेटा करता था नौकरी
- जिला अस्पताल में एक कर्मचारी की जगह 5 साल से उसका बेटा नौकरी कर रहा था.
- कर्मचारी नबी अहमद 2015 के बाद से कभी अस्पताल नहीं गया और बराबर सैलरी भी ले रहा था.
- नबी अपनी जगह पर अपने बेटे को अस्पताल में भेज देते थे और वो घर में आराम से रह रहा था.
- हैरानी की बात ये है कि अस्पताल के कर्मचारी और डॉक्टर ने इसकी शिकायत नहीं की.
- सीएमएस ने मामले की जांच कराई और पाया कि कर्मचारी 2015 के बाद अस्पताल में आया ही नहीं है.