उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: कोरोना योद्धाओं के लिए एसपी देहात के बेटे ने बनाये मास्क, बांटी विटामिन की गोलियां - कोविड 19

जिले के एसपी देहात सुरेंद्र प्रताप सिंह के बेटे आयुष कुमार सिंह ने कोरोना योद्धाओं को मास्क के साथ विटामिन की गोलियां और फेस प्रोटेक्टर बांटे हैं. उनका कहना है कि ये लोग घरों से बाहर निकल कर देश की सेवा कर रहे हैं. ऐसे में लोगों को इनके लिए भी कुछ करना चाहिए.

badaun
पुलिसकर्मियों को मास्क बांटते आयुष कुमार सिंह.

By

Published : May 8, 2020, 5:43 PM IST

Updated : May 8, 2020, 6:03 PM IST

बदायूं:कोरोना के खिलाफ जंग के लिए पूरा देश एकजुट है. सभी लोग इस दौरान एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं. ऐसे में एसपी देहात सुरेंद्र प्रताप सिंह के पुत्र आयुष कुमार ने पुलिसकर्मियों को मास्क और फेस प्रोटेक्टर के साथ विटामिन की गोलियां बांटी.

आयुष ने अपने हाथ से पुलिसकर्मियों के लिए मास्क बनाये, जिसके बाद शुक्रवार को उन्होंने आवास पर सभी पुलिसकर्मियों को सामान बांटे. साथ ही एक पर्चा भी बांटा, जिसमें ये बताया गया कि कोरोना से कैसे बचाव किया जा सकता है.

आयुष कुमार का कहा कि, पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है. हमारे पुलिसकर्मी भी कोरोना योद्धा हैं जो दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में मेरे मन में आया कि क्यों न इन कोरोना योद्धाओं के लिए कुछ किया जाए, जिसके बाद मैंने मास्क बनाना शुरू किया और आज इन सभी को मास्क और विटामिन की गोलियां वितरित की.

Last Updated : May 8, 2020, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details