बदायूं: जिले के उसावां थाना क्षेत्र के गांव अहमदगंज के पास बाइक में ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार उसावां निवासी संतोष उर्फ पिंकू (45) पुत्र मंगली सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सड़क हादसे में उसावां के पूर्व चेयरमैन के पुत्र की मौत - उसावां
बदायूं जिले के उसावां थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई. एक अन्य युवक घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि उसावां निवासी पिंकू गौंतरा से म्याऊं की तरफ आ रहे थे. उसी समय म्याऊं की ओर से जा रहे ट्रैक्टर ने अहमदगंज के पास जोरदार बाईक में टक्कर मार दी. इस हादसे में संतोष की मौके पर ही मौत हो गई. आकाश (25) पुत्र दिनेश सिंह घायल हो गया. घायल को म्याऊं पीएससी में भर्ती कराया गया है.
हादसा के बाद चालक हजरतपुर की तरफ ट्रैक्टर लेकर भाग निकला. उसे गौंतरा पर लगी उसावां पुलिस पिकेट ने राठौर भट्ठे के पास पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में था. मृतक सन्तोष की मां मुन्नी देवी उसावां नगर पंचायत से चेयरमैन रह चुकी हैं. थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है.