बदायूंःबिल्सी थाना क्षेत्र के गुधनी गांव में 16 मई को हुई महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने सौतेली मां को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर तमंचा बरामद कर लिया है.
मां की मौत का बदला लेने के लिए की सौतेली मां की हत्या - गुधनी गांव में बेटे ने की थी सौतेली मां की हत्या
यूपी के बदायूं में सौतेली मां की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने 16 मई को वारदात को अंजाम दिया था.
आरोपी बेटा गिरफ्तार
सीओ बिल्सी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि बिल्सी थाना क्षेत्र के गुधनी गांव में 16 मई को युवक ने ही अपनी सौतेली मां की गोली मारकर हत्या की थी. इस संबंध में मृतका के पति ने बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. वारदात के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. सीओ अनिरुद्ध सिंह का कहना है परिवार में पहले से पुरानी रंजिश चली आ रही थी. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि जहर देकर उसकी मां की हत्या सौतेली मां द्वारा कर दी गई थी. जिसका बदला लेने की उसने ठान ली थी. अब बहन की शादी के दो दिन बाद 16 मई को सौतेली मां की गोली मारकर हत्या कर दी. सीओ ने बताया कि मृतका महिला के पिता की हत्या में उसके पति आजीवन कारावास सजा हुई है, जो जमानत पर कोर्ट से छूटा हुआ है.
यह भी पढ़ें-सौतेले पिता ने डेढ़ साल की बच्ची की हत्या कर शव दफनाया, गिरफ्तार