बदायूँ: लॉक डाउन में गरीबों की मदद के लिए विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के खाते में केंद्र और राज्य सरकार तरफ से डाली गयी सहायता राशि को निकालने के लिए बैंकों के बाहर लोगों की लम्बी-लम्बी कतारें लग रही हैं. ऐसे में लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग पालन भी नहीं कर रहे है. लेकिन बदायूँ में पुलिस ने बैंक के बाहर चूने से गोले बनवाकर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया.
बदायूँ: बैंक के बाहर पुलिस लोगों से करा रही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
लॉक डाउन के दौरान केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से गरीबों के खाते में डाली गयी सहायता राशि को निकालने के लिए बैंकों के बाहर लम्बी-लम्बी लाइन लग रही है. ऐसे में पुलिस बैंकों के बाहर जमा भीड़ से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करा रही है.
बैंकों के बाहर लगी लोगों की लाइन
जब तक बैंक खुले रहे है तब तक और लोगों की भीड़ बनी रहती है ऐसे में कई पुलिसकर्मी बैंक के बाहर तैनात रहते हैं और लोगों से सोशल डिस्टेंंसिंग का पालन करवाते हैं.
एसपी सिटी जींतेंद्र श्रीवास्तव के मुताबिक, लॉकडाउन का पालन करना हमारा मुख्य उद्देश्य है. इसलिए आज बैंक के बाहर गोले बनवा कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया गया और इस बात का ध्यान रखा गया कि लोगों के बीच दूरी बनी रहे.