बदायूं :जिले के सदर कोतवाली इलाके में घर के बाहर सांप को लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला गया. इस दौरान वहां काफी लोग भी जमा थे. भीड़ में ही मौजूद किसी शख्स ने सांप को पीटकर मारने का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता. वायरल वीडियो की जानकारी वन विभाग को हुई तो टीम मौके पर भेजकर जांच कराई गई. पूछताछ के बाद मृत सांप को बरामद कर लिया गया. सांप को जलाने का प्रयास किया गया था. वन विभाग ने मृत सांप को पोस्टमार्टम के लिए बरेली आईवीआरआई भेजा है. माना जा रहा है कि तीन से चार दिनों में इसकी रिपोर्ट आ जाएगी.
सांप का शोर मचते ही मौके पर जमा हो गई भीड़
सदर कोतवाली इलाके के लालपुल क्षेत्र में व्यक्ति के घर में सांप निकल आया. शोर मचा तो आसपास के तमाम लोग मौके पर जुट गए. इसके बाद सांप को लाठी डंडे से मार डाला गया. वहां कोई व्यक्ति यह भी कह रहा है कि पब्लिक की डिमांड थी, इसलिए मार दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो वन विभाग के अफसर सक्रिय हो गए.
मामले की जांच में पता लगा कि यह सांप वहां रहने वाले मनोज कुमार शर्मा के घर में निकला था जबकि छोटेलाल मौर्य और सुनील नाम के लोगों ने उसे लाठी से पीटकर मारा और जला दिया. यह सांप संरक्षित प्रजाति का है. मुकदमे में यह भी जिक्र है कि मारा गया सांप धामन (इंडियन रेट स्नैक) प्रजाति का है, जो अनुसूची 01 के भाग 3 (26) में संरक्षित है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 9 व 51 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. मामले की तफ्तीश एसआई सोमवीर सिंह को सौंपी गई है. बता दें कि धामन सांप को किसानों का मित्र भी कहा जाता है. वह फसल को नुकसान पहुंचाने वाले चूहों को खा जाता है.
वन विभाग ने कहा-दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई