उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch : फसल को चूहों से बचाने वाले धामन सांप को लाठी से पीट-पीटकर मारा, जलाया, दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज - सदर कोतवाली बदायूं

बदायूं में भीड़ के बीच सांप को लाठी-डंडे से पीटकर मार डालने (kill a snake by beating it with sticks) का वीडियो वायरल (video viral) होने के बाद वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है. फिलहाल अधजले सांप को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वन विभाग का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 3, 2023, 4:17 PM IST

Updated : Nov 4, 2023, 11:42 AM IST

बदायूं में सांप को पीटकर मार डालने की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग ने संज्ञान लिया है.

बदायूं :जिले के सदर कोतवाली इलाके में घर के बाहर सांप को लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला गया. इस दौरान वहां काफी लोग भी जमा थे. भीड़ में ही मौजूद किसी शख्स ने सांप को पीटकर मारने का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता. वायरल वीडियो की जानकारी वन विभाग को हुई तो टीम मौके पर भेजकर जांच कराई गई. पूछताछ के बाद मृत सांप को बरामद कर लिया गया. सांप को जलाने का प्रयास किया गया था. वन विभाग ने मृत सांप को पोस्टमार्टम के लिए बरेली आईवीआरआई भेजा है. माना जा रहा है कि तीन से चार दिनों में इसकी रिपोर्ट आ जाएगी.

सांप का शोर मचते ही मौके पर जमा हो गई भीड़

सदर कोतवाली इलाके के लालपुल क्षेत्र में व्यक्ति के घर में सांप निकल आया. शोर मचा तो आसपास के तमाम लोग मौके पर जुट गए. इसके बाद सांप को लाठी डंडे से मार डाला गया. वहां कोई व्यक्ति यह भी कह रहा है कि पब्लिक की डिमांड थी, इसलिए मार दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो वन विभाग के अफसर सक्रिय हो गए.

मामले की जांच में पता लगा कि यह सांप वहां रहने वाले मनोज कुमार शर्मा के घर में निकला था जबकि छोटेलाल मौर्य और सुनील नाम के लोगों ने उसे लाठी से पीटकर मारा और जला दिया. यह सांप संरक्षित प्रजाति का है. मुकदमे में यह भी जिक्र है कि मारा गया सांप धामन (इंडियन रेट स्नैक) प्रजाति का है, जो अनुसूची 01 के भाग 3 (26) में संरक्षित है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 9 व 51 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. मामले की तफ्तीश एसआई सोमवीर सिंह को सौंपी गई है. बता दें कि धामन सांप को किसानों का मित्र भी कहा जाता है. वह फसल को नुकसान पहुंचाने वाले चूहों को खा जाता है.

वन विभाग ने कहा-दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

वन क्षेत्राधिकारी आकांक्षा गुप्ता ने बताया कि वायरल वीडियो के जरिए इसका पता चला. टीम को मौके पर भेजा गया. आरोपियों की निशानदेही पर मृत अधजले सांप को भी बरामद कर लिया गया है. अब उसका पोस्टमार्टम बरेली आईवीआरआई में कराया जा रहा है. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट तीन से चार दिन में आ जाएगी. यह सांप जहरीला नहीं होता है.

इससे पहले चूहे को नाले में डूबोकर मारने का दर्ज हुआ था केस

आपको बता दें कि जिले में पिछले साल नवंबर में चूहे को नाले में डुबोकर मारने का मुकदमा दर्ज हुआ था. चूहे का बरेली के आईवीआरआई में पोस्टमार्टम भी कराया गया था. देश में चूहे के पोस्टमार्टम का यह संभवतः पहला मामला था. अब यहां सांप के मारे जाने के बाद उसका पोस्टमार्टम भी बरेली आईवीआरआई में कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट एक दो दिन में आने की संभावना है.

यह भी पढ़ें : बिस्तर पर सो रहे बच्चे को उठा ले गई बिल्ली, शोर मचाने पर छोड़ा, छत से गिरकर हुई मौत

यह भी पढ़ें : Watch Video : बीच सड़क पर दो महिलाओं को गिराकर पीटा, जमकर बरसाए लात-घूंसे, वीडियो वायरल

Last Updated : Nov 4, 2023, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details