बदायूं:सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद डिप्रेशन को लेकर चारों तरफ चर्चा का दौर जारी है. वहीं लोग डिप्रेशन होने के कारणों को जानना चाहते हैं कि इससे कैसे बचा जाए. यूनिसेफ और एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान से 'मुस्कुराएगा इंडिया प्रोग्राम' के तहत काउंसलर को एक कॉल कर जानकारी ली जा सकती है. साथ ही डिप्रेशन के मरीज इनसे ऑनलाइन काउंसलिंग भी ले सकते हैं.
मुस्कुराएगा इंडिया प्रोग्राम में दी गई जानकारी. 'मुस्कुराएगा इंडिया प्रोग्राम'
'मुस्कुराएगा इंडिया प्रोग्राम' यूनिसेफ और एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान से यूपी के सभी जिलों में चलाया जा रहा है. खास तौर पर जिले में इस प्रोग्राम के तहत डॉ. रशमी सक्सेना अपनी टीम के पांच मेंटल हेल्थ काउंसलर के साथ यह कार्य कर रही हैं. डिप्रेशन से ग्रसित मरीजों की ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से सहायता की जा रही है. वहीं इन काउंसलर के पास लॉकडाउन की वजह से अचानक काम बढ़ गया है.
कॉल पर ले सकते हैं जानकारी
छोटी-मोटी मेंटल प्रॉब्लम के साथ लोग डिप्रेशन का शिकार होने लगे हैं. वहीं एक फोन कर मेंटल हेल्थ काउंसलर की मदद से अपनी परेशानियों से लोग निजात पा सकते हैं. जिले में मेंटल हेल्थ काउंसलर से संपर्क करने के लिए कोई भी व्यक्ति 9368785282 मोबाइल नबंर पर कॉल कर सकता है.
'मुस्कुराएगा इंडिया प्रोग्राम' के अंतर्गत कार्य करने वाले डॉक्टर राकेश जायसवाल के मुताबिक उनका मेन फोकस यूथ पर रहता है. यूथ अपने कैरियर समेत अन्य समस्याओं को लेकर डिप्रेशन में रहते हैं. ऐसे लोगों की सबसे ज्यादा कॉल आती है. प्रवासी मजदूर जो बाहर से आ रहे हैं वे लोग भी हमारे पास कॉल कर रहे हैं. घर में रहने का समय बढ़ गया है, जिससे घरों में आपसी तनाव भी पैदा हो रहा है. कुछ आर्थिक दिक्कतें भी हैं, जिसकी वजह से लोग तनाव में हैं. ऐसे लोगों की हमारे पास कॉल आ रही है. एक दिन में लगभग 50 से ज्यादा कॉल्स हमारे पास आती है, हम काउंसलिंग के जरिए उनकी समस्याओं का निवारण करते हैं.