बदायूं:गेहूं खरीद के लिए जिले के क्रय केंद्र 15 अप्रैल से खुल गए हैं. किसान अपना गेहूं क्रय केंद्रों पर लेकर पहुंच रहे हैं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से नए बोरे नहीं मिल पा रहे हैं. बोरों की कमी की वजह से किसानों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
बदायूं: गेहूं क्रय केंद्रों पर बोरों की कमी, प्रशासन ने निकाला हल - बदायूं में गेहूं क्रय केंद्रों की संख्या
बदायूं में लॉकडाउन के दौरान गेहूं के क्रय केंद्र में बोरों की कमी का मामला सानमे आया है. लॉकडाउन की वजह से नए बोरे नहीं मिल पा रहे है. ऐसे में किसानों काफी दिक्कत हो रही है.
जिले के क्रय केंद्रों पर हो रही इस समस्या का हल निकाल लिया गया है
जिले के क्रय केंद्रों पर हो रही इस समस्या का हल निकाल लिया गया है. डीएम कुमार प्रशान्त ने बताया कि लॉकडाउन में गेहूं क्रय केंद्र पर बोरों की कमी आ रही है, इसके लिए जो पीडीएस स्टॉक के खाद्यान्न जाते हैं उनके बोरे खाली होने के बाद गेहूं क्रय केंद्र पहुंचाए जाएंगे, इससे क्रय केंद्रों पर बोरे की कमी को पूरा किया जा सकेगा.