बदायूं: आगामी त्योहारों की वजह से जिलाधिकारी ने दुकानों को खोलने की टाइमिंग में एक घंटे की बढ़ोतरी कर दी है. नए नियम के मुताबिक, दुकानें सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक खुला करेंगी. इसके अलावा रोस्टर के मुताबिक दुकान खोलने के नियम को भी खत्म कर दिया गया है. शनिवार और रविवार को पहले की तरह पूर्णत: लॉकडाउन रहेगा.
जिले में अभी तक सुबह नौ बजे से लेकर शाम छह बजे तक बाजार खुल रहे थे. आगामी त्योहारों रक्षाबंधन और बकरीद को देखते हुए जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बाजारों के खुलने की टाइमिंग बढ़ाकर सुबह नौ बजे से शाम सात तक कर दी है. बाजार खुलने के पुराने रोस्टर को भी समाप्त कर दिया है, लेकिन शनिवार और रविवार को पूर्णतया लॉकडाउन रहेगा. बाजार सोमवार से शुक्रवार तक ही खुला करेंगे.
जिले में अभी तक बाजार रोस्टर के मुताबिक, सुबह नौ बजे से लेकर शाम छह बजे तक खुल रहा था. इसके अलावा नए नियमों की वजह से शनिवार व रविवार को दुकानें बंद रहती है. जिला प्रशासन द्वारा यह निर्णय आगामी बकरीद तथा रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए लिया गया है, क्योंकि आजकल त्योहार की वजह से बाजारों में काफी भीड़ भाड़ रह रही है. लोग त्योहार की वजह से तमाम खरीदारी भी कर रहे हैं.
शनिवार और रविवार को रहेगी बंदी
जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि हमारे जनपद में सोमवार से शुक्रवार तक मार्केट खुलते थे. उसमें रोस्टर व्यवस्था लागू थी. कुछ दुकानें रोस्टर वाइज तीन-तीन दिन खुलती थीं. कुछ दो दिन खुलती थीं. त्योहारों के दृष्टिगत फिलहाल रोस्टर व्यवस्था समाप्त कर दी गई है. बाजार खोलने की टाइमिंग भी एक घंटे बढ़ाकर सुबह नौ से शाम सात बजे तक कर दी गई है. शनिवार और रविवार अनिवार्य रूप से बंदी रहा करेगी.