बदायूं: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव बुधवार को बदायूं पहुंचे. प्रसपा अध्यक्ष यहां अपनी पार्टी के नेता अंजुम राजा की मृत्यु पर शोक प्रकट करने उनके घर आये थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों में जहां हमारी पार्टी को सम्मान मिलेगा, वहां गठबंधन जरूर करेंगे.
शिवपाल सिंह यादव का विधानसभा चुनाव में गठबंधन पर बयान. इसे भी पढ़ें- जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर भजन-कीर्तन करने पहुंचे सपा कार्यकर्ता
नहीं चाहते थे सपा से अलग होना
सपा के साथ जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हमने बहुत सोच समझकर पार्टी बनाई थी और हम नहीं चाहते थे कि हमें कभी सपा से अलग होना पड़ेगा. वो आगे कहते हैं कि हमने नेताजी के साथ बहुत संघर्ष के बाद इतनी बड़ी पार्टी बनाई थी.
सम्मान मिलेगा तो करेंगे गठबंधन
परिवार के झगड़े के सवाल पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि कुछ षड्यंत्रकारी लोग हैं, लेकिन हमने कभी नहीं चाहा कि हम लोग अलग हों. समाजवादी पार्टी से भी हमने कभी अलग होना नहीं चाहा, लेकिन होना पड़ा. विधानसभा चुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि जहां हमें सम्मान मिलेगा, वहां हम गठबंधन जरूर करेंगे.
इसे भी पढ़ें- भाजपा सरकार के खिलाफ सपा ने किया प्रदर्शन
बदले की भावना से आजम पर दर्ज हुए मुकदमे
आजम खां के ऊपर दर्ज हुए मुकदमों के बारे में शिवपाल ने कहा कि यह सब बदले की भावना से काम किया जा रहा है. राजनीति में यह सब चीजें नहीं होनी चाहिए. राजनीतिक लोगों का तो बड़ा दिल होना चाहिए, लेकिन छोटे दिल वाले यह काम कर रहे हैं. यह सब सरकार के इशारे पर हो रहा है.
प्रदेश में कानून व्यवस्था फेल
प्रदेश में कानून व्यवस्था के सवाल पर उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बहुत खराब है. सूबे में दुष्कर्म और चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. अधिकारी मनमाने तरीके से सरकार चला रहे हैं. कहीं भी बिना रिश्वत के कोई काम नहीं हो रहा. एक तरह से पूरे देश में अघोषित इमरजेंसी लागू है, जिस पर चाहो उस पर मुकदमा लिखा दो और जिसे चाहो उसे बंद कर दो.
गठबंधन के मुद्दे पर चल रही है बात
2022 के विधानसभा चुनावों से पहले समाजवादी पार्टी में शामिल होने के मुद्दे पर शिवपाल सिंह ने कहा कि मैं कई बार कह चुका हूं कि हम गठबंधन करेंगे और इस विषय में बातचीत भी चल रही है.