उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: जिला अस्पताल के रैन बसेरे में लटका मिला ताला - बदायूं समाचार

बदायूं में डीएम के आदेश के बाद भी जिला अस्पताल में बने रैन बसेरे में ताला बंद मिला. वहीं जिला अस्पताल में जो भी तीमरदार आएंगे वो आखिर कहा रुकेंगे, इसको लेकर सवाल खड़ा हो गया है.

रैन बसेरा ताला बंद मिला
रैन बसेरे में लटका मिला ताला.

By

Published : Dec 31, 2019, 11:45 AM IST

बदायूंः जिले में ठंड हर दिन अपना रिकॉर्ड तोड़ रही है. बर्फ जमाने वाली सर्दी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. शहर में डीएम ने काफी पहले ही आदेश दिया था कि रैन बसेरे की व्यवस्था सही कर ली जाए, लेकिन जिला अस्पताल में बने रैन बसेरे में ताला बंद मिला. रैन बसेरे के पास अंधेरा था. साथ ही रैन बसेरे में ताला लटका हुआ था और अस्पताल में कोई बताने को तैयार नहीं था कि आखिर रैन बसेरा बंद क्यों है.

रैन बसेरे में लटका मिला ताला.

पढ़ें- नहीं जल रहे सरकारी अलाव, कूड़ा-कचरा जलाने को मजबूर लोग

इस कड़कड़ती ठंड में बस स्टैंड पर बने रैन बसेरा खुला मिला. साथ ही अंदर रजाई भी मिली और साफ सफाई भी थी. महिला जिला अस्पताल का रैन बसेरा भी खुला मिला और अंदर भी सारी व्यवस्था चाक-चौबंद मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details