बदायूं: जिले के बसोमा गांव में एक साथ सात कछुओं की मौत से जिला प्रशासन में खलबली मच गई. घटना की जानकारी मनरेगा मजदूरों ने वन विभाग को दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कछुओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया.
बदायूं: बसोमा गांव के तालाब में 7 कछुओं की मौत - turtles died in badaun
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के बसोमा गांव के तालाब में सात कछुओं की मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डीएम कुमार प्रशान्त.
दरअसल, जिले के बसोमा गांव में मनरेगा का काम चल रहा था. इसी दौरान देखा गया कि तालाब में कुछ कछुओं की मौत हो गई है. बताया जा रहा कि तालाब में गांव का गंदा पानी जाता था, जिसके कारण कछुओं की मौत हुई है.