उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: राशन की दुकान पर कम मिला स्टॉक, एसडीएम ने की कार्रवाई - राशन में थी कमी

यूपी के बदायूं में एसडीएम ने बिल्सी क्षेत्र के ग्राम कट्टीन्ना के कोटेदार को राशन बांटने में कालाबाजारी करते पकड़ लिया. एसडीएम ने कोटेदार पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट बनाकर डीएम को भेज दी है.

etv bharat
कोटे में कम राशन

By

Published : Feb 9, 2020, 7:41 PM IST

बदायूं: पूर्ति विभाग और राशन कोटेदार की मनमानी के चलते जिले में राशन व्यवस्था पर हमेशा सवालिया निशान खड़े होते रहते हैं. कोटेदारों की मनमानी की वजह से उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल पाता है. एसडीएम बिल्सी ने ऐसे ही एक कोटेदार पर शिकंजा कसते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की है, जिससे कोटेदारों में हड़कंप मचा हुआ है.

एसडीएम ने कोटेदार पर की कार्रवाई.
यह था मामलाग्राम कट्टीन्ना में रविवार को राशन वितरण करना था. जहां पर पर्यवेक्षक के रूप में जाहिद मियां की ड्यूटी लगी हुई थी, उन्होंने वितरण से पहले स्टॉक को देखा तो उन्हें स्टॉक कुछ कम लगा. उन्होंने इसकी सूचना एसडीएम को फोन के माध्यम से दी. एसडीएम ने अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच की तो स्टॉक में 112 लीटर केरोसिन, 12 कुंतल चावल, 15 कुंतल गेहूं, निर्धारित स्टॉक से कम मिला.

एसडीएम ने कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेज दी है. एसडीएम की इस कार्रवाई से क्षेत्र के कोटेदारों में हड़कंप मचा हुआ है.

इसे भी पढ़ें -वाराणसीः प्रियंका गांधी ने रविदास मंदिर में माथा टेक कर लिया आशीर्वाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details