उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: कपड़े की आड़ में बेचा जा रहा था गुटखा, प्रशासन ने सील किया गोदाम - पान मसाला गोदाम पर छापा

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में नियमों का उल्लंघन कर दुकान पर कपड़े की आड़ में गुटखा बेचा जा रहा था. एसडीएम ने सूचना पर संबंधित दुकान पर सप्लाई के स्रोत एक गोदाम को सील कर दिया.

कपड़े की दुकान से गुटखा पान मसाला बरामद
कपड़े की दुकान से गुटखा पान मसाला बरामद

By

Published : Jun 28, 2020, 10:10 AM IST

बदायूं:जनपद के दातागंज कस्बे में पान मसाला गोदाम पर शनिवार को एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह ने छापा मारा. छापेमारी के दौरान एसडीएम ने मौके से 10 लाख रुपये तक का पान मसाला बरामद किया. साथ ही गोदाम को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया.

कपड़े की दुकान में पान मसाला की बिक्री
मामला बदायूं जिले के दातागंज कस्बे का है. शनिवार दोपहर एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह को सूचना मिली कि कस्बे के मुख्य बाजार में एक व्यापारी अपनी कपड़े की दुकान की आड़ में गुटखा सप्लाई कर रहा है. गोदाम में भारी मात्रा में गुटखा भरा हुआ है. सूचना पर एसडीएम, खाद्य निरीक्षक और पुलिस बल ने संयुक्त रूप से कथित दुकान पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान पता चला कि दुकानदार की दो दुकानें हैं, एक कपड़े की दुकान है और दूसरी दुकान में गुटखे की बिक्री होती है.

मुकदमा दर्ज करने के आदेश
कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने पान मसाला, गुटखा आदि की बिक्री पर पाबंदी लगा दी है. बावजूद इसके नियमों को ताख पर रखकर दुकानदार अपनी कपड़े की दुकान पर गुटखा रखकर बेच रहा था. कपड़े की दुकान पर गुटखा खत्म होने के बाद गोदाम से मंगवा लेता था. एसडीएम ने कपड़े की दुकान से भारी मात्रा में गुटखा बरामद किया. उसके बाद दुकानदार के गोदाम पर छापा मारकर उसे सील कर दिया गया. एसडीएम ने व्यापारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं.

गोदाम किया गया सील
एसडीएम दातागंज कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान शिकायत मिली थी कि एजेंसी के यहां से पान मसाला की बिक्री हो रही है, जबकि जिलाधिकारी ने गुटखा और पान मसाला की बिक्री पर प्रतिबंध लगा रखा है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी और पुलिस की मौजूदगी में गोदाम को सील कर दिया गया है. आगे की कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details