बदायूंः जिले के उसावां थाना क्षेत्र में बुधवार को तेज गति से आ रही रोडवेज बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी सवार बुरी तरह से घायल हो गया. घायल को म्याऊं अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हाईवे पर हुआ हादसा
थाना उसावां क्षेत्र के ग्राम मंसा नगला के पास बुधवार लगभग 12 बजे मुरादाबाद से फर्रुखाबाद हाईवे पर बदायूं की ओर से बेहद तेज गति से आ रही रोडवेज की बस ने सामने से आ रही स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर लगने से हाईवे पर अफरातफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थानां उसावां पुलिस ने घायल को म्याऊं अस्पताल पहुंचाया, जहां घायल ने दम तोड़ दिया.