उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Badaun Road Accident: स्कूल वैन और बस की टक्कर, चार छात्रों और ड्राइवर की मौत - बदायूं जिला अस्पताल

सोमवार को बदायूं में स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त (School Van Accident in Badaun) हो गयी. यहां बस से स्कूल वैन टकरा गयी. इसमें चार छात्र और ड्राइवर की मौत हो गयी और 19 बच्चे घायल गए. बदायूं में सड़क दुर्घटना पर डीएम मनोज कुमार ने कहा घायल बच्चों का इलाज किया जा रहा है. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. सीएम योगी ने बच्चों और ड्राइवर के निधन पर शोक जताया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 11:13 AM IST

Updated : Oct 30, 2023, 4:00 PM IST

बदायूं में स्कूल बस और वैन की टक्कर के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी

बदायूं: बदायूं के थाना उसावा क्षेत्र में नवीगंज के पास स्कूली बच्चों से भरी बस और वैन की आमने-सामने की टक्कर (Badaun Road Accident) हो गयी. इस हादसे में चार छात्रों और वैन के ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई. वहीं 19 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. उनको बदायूं मेडिकल कॉलेज और बदायूं जिला अस्पताल भेजा गया है. इनमें पांच बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इन सभी बच्चों को हाय सेंटर रेफर किया गया है. डॉक्टरों का मानना है कि बच्चों की मौत की संख्या का आंकड़ा बढ़ सकता है. सीएम योगी ने बच्चों और ड्राइवर के निधन पर शोक जताया.

School Bus Accident in Badaun: स्कूल वैन और बस की टक्कर

बदायूं में सड़क हादसा होने के बाद प्रशासन के आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया. जिलाधिकारी और एसएसपी भी बदायूं जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायल बच्चों का प्राथमिकता के साथ उपचार करने के निर्देश दिए. जिला अस्पताल में सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है. बदायूं डीएम मनोज कुमार ने बताया कि स्कूल की बस और वन में आमने-सामने की टक्कर (School Van Accident in Badaun) सोमवार को हुई. अभी तक एक ड्राइवर और चार छात्रों की मौके पर मौत हुई है. बदायूं में एक्सीडेंट के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है. सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है.
घायल बच्चों के परिजनों ने बताया कि बच्चे सुबह तैयार होकर स्कूल गए थे. जिस वैन और बस बच्चे सवार थे उन दोनों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इसमें वैन में सवार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. वैन में कुल 20 बच्चे सवार थे. एक घायल बच्चे ने बताया कि बस का ड्राइवर बस नहीं चल रहा था. वह किसी और से बस चलवा रहा था. नया ड्राइवर गलत तरीके से बस चला रहा था. इस वजह से यह हादसा हुआ. अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- PGI Lucknow : बेड न मिलने से बेटे की मौत से नाराज बीजेपी के पूर्व सांसद ने दिया धरना, डाॅक्टरों पर होगी कार्रवाई

Last Updated : Oct 30, 2023, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details