उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं नगर निगम में कूड़ेदान खरीदने में करोड़ों का घोटाला

स्वच्छ भारत मिशन के तहत बदायूं के 6 ब्लॉकों में रखे गए कूड़ेदान में करोड़ों रुपये का घोटाला सामने आया है. नियमों को ताक पर रखते हुए नगर निगम ने एक कूडे़दान को 10 गुना ज्यादा कीमत देकर खरीदा है. वहीं खुलासा के बाद डीएम ने टीम गठित कर जांच के आदेश दे दिए है.

बदायूं नगर निगम में करोड़ों का घोटाला

By

Published : Jun 26, 2019, 5:33 PM IST

बदायूंः जिले में घोटाले रुकने का नाम नहीं ले रहे है. कभी खाद घोटाला, कभी अंडर ग्राउंड केबल बिछाने का घोटाला और छात्रवृत्ति घोटाला सामने आने के बाद, अब नगर पालिका में कूड़ेदान की खरीद में करोड़ों रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है. दरअसल नगर निगम द्वारा कुल 1632 कूड़ेदान को 11,42,400 रुपये में खरीदा जाना था, मगर 1,14,24,000 रुपये में खरीद किया गया है.

बदायूं नगर निगम में करोड़ों का घोटाला.

क्या है पूरा मामलाः

  • ब्लॉक सलारपुर, अंबियापुर, बिसौली, कादरचौक और सहसवान में करोड़ों रूपये का घोटाला सामने आया है.
  • नगर निगम को 700 रूपये में कूडे़दान खरीदना था, लेकिन उसी कूडे़दान को 10 गुना ज्यादा कीमत देकर सात हजार रूपये में खरीदा गया.
  • नगर निगम द्वारा कुल 1,632 कूड़ेदान को 11,42,400 रुपये में खरीदा जाना था, मगर 1,14,24,000 रुपये में खरीद किया गया है.
  • जिसमे करीब 1 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है.
  • डीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दे दिए है.

मामले को संज्ञान में लेते हुए टीम गठित की गई है, जांच रिपार्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
-दिनेश सिंह, डीएम, बदायूं

ईओ नगर पालिका बदायूं संजय तिवारी ने बताया किडीएम ने अगर जांच बैठाई है तो जरूर कुछ गड़बड़ होगी. हम जांच में पूरा सहयोग करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details