बदायूंः कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए अग्निशमन की टीम लगातार सैनिटाइजेशन का काम कर रही है. रविवार को जिला अस्पताल के अंदर और आसपास के एरिया को सैनिटाइज किया गया. वहीं अधिकारियों ने बताया कि जिले में लगातार आ रहे प्रवासी मजदूरों की वजह से सैनिटाइजेशन का काम जोर शोर से शुरू किया गया है.
बदायूं: प्रवासी श्रमिकों को लेकर प्रशासन अलर्ट, सैनिटाइजेशन का काम हुआ तेज - बदायूं जिला अस्पताल सैनिटाइज
यूपी के बदायूं जिले में लगातार प्रवासी मजदूर आ रहे हैं. इनको देखते हुए कई क्षेत्रों को सैनिटाइज किया जा रहा है. रविवार को जिला अस्पताल के आसपास सैनिटाइजेशन किया गया.
sanitization
अग्निशमन के अधिकारी एच. एस. मिश्रा ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश के अनुसार वह चिन्हित स्थानों पर सैनिटाइज करते हैं. आज उन्होंने जिला अस्पताल के आसपास के एरिया और बाहर के मेडिकल स्टोर आदि कई स्थानों को सैनिटाइज किया.
Last Updated : Jun 18, 2020, 12:17 PM IST