बदायूं: कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. डॉक्टर्स, सफाईकर्मी, पुलिस अपनी जान की परवाह किए बगैर अपने कार्यो में लगे हुए हैं. जनपद में स्वच्छता सेवकों को चेयरमैन और ईओ ने फूल माला पहनाकर सम्मानित किया. इसके साथ ही उन्हें नगद धनराशि भी दिया गया.
बदायूं: सफाईकर्मियों को चेयरमैन और ईओ ने किया सम्मानित - बदायूं में लॉकडाउन
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में चेयरमैन धीरेन्द्रपाल गुप्ता और ईओ संदीप चन्द्रा ने सफाईकर्मियों को माला पहनाकर 251 रुपए की नगद धनराशि देकर सम्मानित किया. इन दिनों सफाईकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर नियमित रूप से सफाई करने में लगे हुए हैं.
सफाईकर्मियों को किया गया सम्मानित
नगर पंचायत के स्वच्छता सेवक बगैर छुटटी लिए नियमित रूप से कस्बे की सफाई करने में लगे हुए हैं. सुबह शाम सफाई के अलावा दोपहर में कस्बे की गलियों को सैनिटाइज करते है. चेयरमैन धीरेन्द्रपाल गुप्ता और ईओ संदीप चन्द्रा ने इन सफाईकर्मियों को माला पहनाकर 251 रुपए की नगद धनराशि देकर सम्मानित किया. स्वच्छता सेवक गेंदनलाल ने चेयरमैन और ईओ को माला पहनाकर स्वागत किया.
नगर पंचायत प्रांगण में बजरंग दल के युवाओं का चेयरमैन व ईओ ने माला पहनाकर स्वागत किया. चेयरमैन ने बताया कि नगर को सैनिटाइज करने में बजरंग दल के युवा भरपूर सहयोग करते हैं. इस अवसर पर चेयरमैन, ईओ व समस्त नगर पंचायत स्टाफ वहां मौजूद था.