बदायूं पहुंची बीजेपी प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य ने की विशेष पूजा-अर्चना - bjp
लोकसभा चुनाव 2019 का आगाज होते ही पार्टियों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. संघमित्रा मौर्य सोमवार को बदायूं पहुंची. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और गौरीशंकर मंदिर में रुद्राभिषेक किया.
बदायूं पहुंची बीजेपी प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य
बदायूं:2019 लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. बीजेपी ने स्वामी प्रसाद मौर्यकी बेटी संघमित्रा मौर्यको बदायूं से उम्मीदवार बनाया है. इसी सिलसिले में संघमित्रा मौर्यसोमवार को बदायूं पहुंची. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और मंदिर में अपनी जीत के लिए पूजा-अर्चना भी की.
लोकसभा चुनाव 2019 का आगाज हो चुका है और पार्टियों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. बदायूं लोकसभा में तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होना है. सोमवार को बीजेपी प्रत्याशी संघमित्रा मौर्यबदायूं पहुंची. यहां पहुंचकर उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. यहां आने के बाद उन्होंने गौरीशंकर मंदिर में रुद्राभिषेक किया. पूजा के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्यभी मौजूद रहे. मंदिर के पुजारी ने बताया कि बीजेपी की उम्मीदवार संघमित्रा मौर्यपूजा के लिए आई थीं और उन्होंने विधि विधान से रुद्राभिषेक किया. साथ ही अपनी जीत के लिए दुआ भी मांगी.
बदायूं को सपा का गढ़ माना जाता है. यहां से धर्मेंद्र यादव दो बार जीत हासिल कर चुके हैं और इस बार भी वो सपा-बसपा गठबंधन के टिकट से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस से सलीम इकबाल शेरवानी मैदान में हैं. वो बदायूं से पांच बार सांसद रह चुके हैं. इलाके में उनकी पकड़ मुस्लिम वोटरों में अच्छी है. ऐसे में बीजेपी ने संघमित्रा मौर्यको चुनाव में उतारा है.