बदायूं:जिले के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने मौजूदा सांसद संघमित्रा मौर्य के खिलाफ एक याचिका इलाहबाद हाईकोर्ट में दायर की है. याचिका में धर्मेंद्र यादव नें संघमित्रा मौर्य द्वारा लोकसभा चुनाव में वोटों की गिनती में आठ हजार वोट अधिक गिनने एवं नामांकन पत्र में वैवाहिक स्थिति की गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है. हालांकि पहले भी यह दोनों आपत्तियां जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष भी दर्ज कराई गई थी, लेकिन दोनों आपत्तियों को उस समय निरस्त कर दिया गया था.
अपने ऊपर लगे आरोपों का पलटवार करते हुए संघमित्र मौर्य ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में धर्मेंद्र यादव लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि मुझे मीडिया के माध्यम से ही जानकारी हुई है कि धर्मेंद्र यादव जो आठ हजार वोट ज्यादा गिने जाने का आरोप लगा रहे हैं. वह निराधार है, लेकिन उन्हें लगता है कि आठ हजार वोट ज्यादा गिने गए तो भी हमे कोई चिंता नही है, क्योंकि हम उसके बाद भी काफी वोटों से जीत रहे हैं.