बदायूं: जिले की बिल्सी तहसील मुख्यालय पर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वर्तमान सरकार पर जमकर निशाना साधा. इसके अलावा उन्होंने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा.
बदायूं: भाजपा के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन - बदायूं बिल्सी तहसील पर सपा का प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में प्रदेश सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी के पूर्व लोकसभा सांसद धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पूर्व सांसद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार जन विरोधी सरकार है. इससे पूरे प्रदेश की जनता त्रस्त है.
भाजपा के खिलाफ सपा का विरोध प्रदर्शन
पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ती जा रही है. गरीबों, मजदूरों पर अत्याचार हो रहे हैं, लेकिन वर्तमान सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता है. उसके बाद सपा के वरिष्ठ नेता हाजी अजमल खान के आवास पर पहुंचकर पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.