बदायूं: उत्तर प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था, महंगाई और बेरोजगारी को लेकर सोमवार को समाजवादी पार्टी के नेताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन डीएम कुमार प्रशांत को सौंपा. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे. समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. योगी सरकार में चारों तरफ लूट मची हुई है.
बदायूं: सपा जिलाध्यक्ष बोले, योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा करने में विफल - सीएम योगी के खिलाफ प्रदर्शन
यूपी के बदायूं में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने प्रदेश में बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, कानून व्यवस्था, बढ़ती महंगाई के विरोध में राज्यपाल के नाम ज्ञापन डीएम को सौंपा. इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा करने में विफल साबित हुई है.
बदायूं सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव के साथ मिलकर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने प्रदेश में बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, कानून व्यवस्था, बढ़ती महंगाई के विरोध में राज्यपाल के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा करने में विफल साबित हुई है. इसलिए प्रदेश में लड़कियों और महिलाओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं.
हमने आज जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन दिया है. इसमें हमारी प्रमुख मांग हैं कि प्रदेश में महिला अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सरकार फास्ट कोर्ट का जल्द गठन कर एक डेडलाइन जारी करे, जिससे जल्द से जल्द अपराधियों पर कार्रवाई हो सके. प्रदेश सरकार अपराधियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है. इसी वजह से प्रदेश में अपराध चरम पर है.