उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशवाहा मौर्य सैनी सम्मेलन में बोले धर्मेंद्र यादव, बीजेपी ने इस समाज के साथ किया घोर अन्याय - बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव

बरेली में समाजवादी पार्टी ने मौर्य, कुशवाहा, शाक्य और सैनी सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) ने इस समाज के लोगों के साथ बीजेपी सरकार में अन्याय होने का आरोप लगाया. उन्होंने, 2022 के विधानसभा चुनाव में फिर से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की सरकार बनाने का दावा किया.

बरेली में समाजवादी पार्टी का कुशवाहा मौर्य सैनी सम्मेलन
बरेली में समाजवादी पार्टी का कुशवाहा मौर्य सैनी सम्मेलन

By

Published : Oct 11, 2021, 8:04 PM IST

बरेली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियां जाति विशेष के सम्मेलन करने लगी हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने बरेली में मौर्य, कुशवाहा, शाक्य और सैनी सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे. जहां, उन्होंने मौर्य, कुशवाहा, शाक्य और सैनी जाति के साथ बीजेपी सरकार के अन्याय करने के बात कही. उन्होंने, 2022 के चुनाव में फिर से अखिलेश (Akhilesh Yadav) की सरकार बनाने का दावा किया.



बरेली के नेहरू युवा केंद्र में समाजवादी पार्टी ने मौर्य, कुशवाहा, शाक्य और सैनी सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें बरेली मंडल के समाजवादी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. सम्मेलन में पहुंचे मुख्य अतिथि बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कुशवाहा, मौर्य, जाति के साथ बीजेपी सरकार में अन्याय करने का आरोप लगाया. कहा कि बीजेपी इस समाज को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल कर रही है. कहा इस सरकार बनाते हैं, लेकिन सरकार बनने के बाद जो लोग मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब पालते हैं. उनको मुख्यमंत्री की कुर्सी तो छोड़ो मंच पर कुर्सी तक नशीब नहीं होती और स्टूल पर बैठना पड़ता है. बीजेपी ने इस समाज के बड़े नेताओं की ऐसी हालत कर दी है.

बरेली में समाजवादी पार्टी का कुशवाहा मौर्य सैनी सम्मेलन




धर्मेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले कुशवाहा, मौर्य और शाक्य समाज का कोई अधिकारी अच्छे पद पर नहीं है. योगी सरकार में तैनाती में बड़ा भेदभाव किया जा रहा है. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी नफरत की राजनीति करती है. समाजवादी पार्टी के खिलाफ दुष्प्रचार कर नफरत फैलाने का काम किया जा रहा है.



वहीं, लखीमपुर खीरी मामले (Lakhimpur Kheri Voilence) में पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) का इस्तीफा होना चाहिए. उनके रहते इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती. इतना ही नहीं उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जब गृह राज्यमंत्री अपने पद पर रहेंगे तो पुलिस निष्पक्ष जांच कैसे कर सकती है.


इसे भी पढ़ें-चाचा-भतीजे दिखाएंगे अपनी सियासी ताकत, अखिलेश ने पिता मुलायम का लिया आशीर्वाद


मौर्य कुशवाहा शाक्य और सैनी सम्मेलन को संबोधित करते हुए धर्मेंद्र यादव ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाएगी. और अखिलेश यादव फिर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे. यादव ने बीजेपी सरकार पर किसानों के साथ भी छलावा करने का आरोप लगाया. कहा कि बीजेपी सरकार किसानों की आय दोगनी करने की बात कहते थे पर उनके साथ धोखा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details