बरेली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियां जाति विशेष के सम्मेलन करने लगी हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने बरेली में मौर्य, कुशवाहा, शाक्य और सैनी सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे. जहां, उन्होंने मौर्य, कुशवाहा, शाक्य और सैनी जाति के साथ बीजेपी सरकार के अन्याय करने के बात कही. उन्होंने, 2022 के चुनाव में फिर से अखिलेश (Akhilesh Yadav) की सरकार बनाने का दावा किया.
बरेली के नेहरू युवा केंद्र में समाजवादी पार्टी ने मौर्य, कुशवाहा, शाक्य और सैनी सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें बरेली मंडल के समाजवादी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. सम्मेलन में पहुंचे मुख्य अतिथि बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कुशवाहा, मौर्य, जाति के साथ बीजेपी सरकार में अन्याय करने का आरोप लगाया. कहा कि बीजेपी इस समाज को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल कर रही है. कहा इस सरकार बनाते हैं, लेकिन सरकार बनने के बाद जो लोग मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब पालते हैं. उनको मुख्यमंत्री की कुर्सी तो छोड़ो मंच पर कुर्सी तक नशीब नहीं होती और स्टूल पर बैठना पड़ता है. बीजेपी ने इस समाज के बड़े नेताओं की ऐसी हालत कर दी है.
धर्मेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले कुशवाहा, मौर्य और शाक्य समाज का कोई अधिकारी अच्छे पद पर नहीं है. योगी सरकार में तैनाती में बड़ा भेदभाव किया जा रहा है. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी नफरत की राजनीति करती है. समाजवादी पार्टी के खिलाफ दुष्प्रचार कर नफरत फैलाने का काम किया जा रहा है.