उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा प्रतिनिधिमंडल पहुंचा बदायूं, पीड़ित परिवार से की मुलाकात

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का प्रतिनिधिमंडल बदायूं गैंगरेप मामले में पीड़ित परिजनों से मिलने बदायूं पहुंचा. इस दौरान सपा नेताओं ने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया.

जानकारी देते सपा नेता धर्मेंद्र यादव.
जानकारी देते सपा नेता धर्मेंद्र यादव.

By

Published : Jan 7, 2021, 4:56 PM IST

Updated : Jan 7, 2021, 5:23 PM IST

बदायूं: समाजवादी पार्टी का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को बदायूं गैंगरेप मामले में पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. सपा प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिजनों ने घटना की जानकारी की. इस दौरान बदायूं के पूर्व सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की.

जानकारी देते सपा नेता धर्मेंद्र यादव.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का प्रतिनिधिमंडल पीड़िता के परिवार से मिलने के बदायूं पहुंचा. इस दौरान सपा नेताओं ने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया. योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए धर्मेंद्र यादव ने कहा कि सरकार एक विशेष जाति के अपराधियों को बचाने का काम कर रही है. उन्होंने पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाकर रहेगी. चाहे इसके लिए समाजवादियों की कितना भी संघर्ष करना पड़े.

Last Updated : Jan 7, 2021, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details