बदायूं: राज्य कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ वाल्मीकि ने अपनी मांगों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने बताया कि नगर पालिका कर्मचारियों की लापरवाही के चलते सफाईकर्मियों को काफी तकलीफे उठानी पड़ रही हैं. सफाईकर्मियों को पिछले चार महीने से वेतन न मिलने की नाराजगी भी जताई. डीपीआरओ द्वारा सफाई कर्मचारियों के तबादले किए जाने को लेकर भी अधिकारियों से बातचीत की गई.
मांगों को लेकर सफाईकर्मियों ने अधिकारियों के साथ की बैठक
- राज्य कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ वाल्मीकि ने मांगों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की.
- सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
- चार महीने से वेतन न मिलने की कर्मचारियों की नाराजगी अधिकारियों से बताई.
- सफाई कर्मचारियों के लगातार हो रहे तबादले को रोकने की गुजारिश की.
- कर्मचारियों ने मांगें न माने जाने पर अधिकारियों को उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी.