उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: कोल्ड स्टोर में स्टाफ को बंधक बनाकर लाखों की डकैती - badaun ssp

बदायूं में अज्ञात बदमाशों ने कोल्ड स्टोर के स्टाफ को बंधक बनाकर लगभग सात लाख रुपए लूट लिए. इस दौरान बदमाशों ने स्टाफ के साथ मारपीट भी की. घटना की जानकारी पाकर पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे. इस मामले में पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरु कर दी है. 48 घंटों में पड़ी दूसरी डकैती से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

कोल्ड स्टोर में लाखों की डकैती
कोल्ड स्टोर में लाखों की डकैती

By

Published : Oct 25, 2020, 1:42 PM IST

बदायूं: 48 घंटों में पड़ी दूसरी डकैती से जिले में सनसनी फैल गई. फैजगंज थाना क्षेत्र के एक कोल्ड स्टोर में आधा दर्जन बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने वहां के चौकीदार और अन्य स्टाफ से मारपीट कर लाखों रुपये लूट लिये. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

एसएसपी ने मौके का मुआयना किया है. वहीं फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाने शुरू कर दिये हैं. अभी दो दिन पहले उझानी में गल्ला गोदाम में हुई लूट का पुलिस खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि जिले में ये दूसरी बड़ी घटना हो गई. लगातार ताबड़तोड़ घटनाओं से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि पुलिस के अनुसार, लूट लगभग सात लाख रुपये हुई है.

कोल्ड स्टोर में स्टाफ को बंधक बनाकर लाखों की डकैती
जिले के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र में ओरछी पर ब्रज किशोर विजय किशोर गुप्ता कोल्ड स्टोर में आधा दर्जन बदमाश दीवार फांदकर घुस गए. फिर उन्होंने चौकीदार सहित वहां के अन्य स्टाफ को असलहों के बल पर बंधक बना लिया और जमकर लूटपाट की. इस दौरान उन्होंने स्टाफ और चौकीदार की जमकर पिटाई भी की. पुलिस के अनुसार बदमाश वहां से लगभग सात लाख रुपये लूटकर ले गए हैं. 48 घंटे में जिले में लगातार ये दूसरी बड़ी वारदात है.

बदायूं में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस घटनाओं को रोकने में नाकाम दिख रही है. फिलहाल इस मामले में अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया है. वहीं कोल्ड स्टोर मालिक का कहना है कि डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की संख्या छह थी. बदमाश कोल्ड स्टोर से 8 लाख से अधिक की लूट करके ले गये. उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी स्टाफ ने दी तो मैं तुरंत यहां आया और पुलिस को सूचना दी.

एसएसपी संकल्प शर्मा का कहना है की एक कोल्ड स्टोर में बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है और लगभग सात लाख रुपये की लूट की है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, बदमाशों की तलाश की जा रही है. साथ ही फॉरेंसिक टीम को मौके पर भेजा गया है. टीम बदमाशों को पकड़ने के लिए सबूत जुटा रही है. जल्द ही बदमाशों को पकड़ कर घटना का खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details