बदायूं:ठंड का मौसम शुरू होते ही जिले में लूट की वारदातों का ग्राफ बढ़ने लगा है. बदमाशों ने गेहूं के गोदाम के चौकीदार के परिवार को बंधक बनाकर न सिर्फ लूटपाट की बल्कि उनके साथ मारपीट भी की. मारपीट से चौकीदार के परिवार को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घटना जिले के उझानी थाना क्षेत्र अंतर्गत जजपुरा इलाके की है. यहां पर स्थित गेहूं के गोदाम पर चौकीदारी करने वाले वाला व्यक्ति अपने परिवार के साथ वर्षों से यहीं पर रह रहा है. गुरुवार देर रात चौकीदार और उसके परिवार वालों को बदमाशों ने बंधक बना लिया. बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की, जिससे परिजनों को गंभीर चोटें आई हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. परिवार में केवल एक बच्चा और छोटी बच्ची की बदमाशों ने पिटाई नहीं की.
यह गोदाम हाईवे पर स्थित है. यहां लगातार वाहनों का आना-जाना बना रहता है. लूटपाट की घटना के बाद परिजनों की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि चौकीदार और उसकी पत्नी की स्थिति गंभीर है. घटना के बाद पुलिस की टीम 3 टीमें बनाकर बदमाशों की तलाश की जा रही है. चौकीदार के बेटे रतन का कहना है कि बदमाश घर में रखा सारा कैश और सोने-चांदी के जेवर लूट ले गए. बदमाशों ने परिजनों के साथ मारपीट भी की.
पूरे मामले पर एसएसपी संकल्प शर्मा का कहना है कि उझानी थाना क्षेत्र के जजपुरा गांव में एक गोदाम के चौकीदार के साथ बीती रात को एक घटना हुई है, जिसमें मारपीट और लूट की गई है. कुल मिलाकर लगभग 35 हजार के सामान बदमाश लूट ले गए. इस संबंध में थाना उझानी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की तीन टीमें बनाकर अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगाई गई है. जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.