बदायूं: रोडवेज वर्कशॉप में काम करने वाले सविंदा कर्मचारियों ने रोडवेज बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें अप्रैल महीने से सैलरी नहीं मिली है और जब तक सैलरी नहीं मिलेगी तब तक वो काम पर वापस नहीं जाएंगे. सैलरी न मिलने कारण कर्मचारियों काफी दिक्कत हो रही है.
बदायूं: रोडवेज के सविंदा कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, नहीं मिल रहा वेतन
यूपी के बदायूं में रोडवेज के संविदा कर्मचारियों ने बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें अप्रैल महीने से वेतन नहीं मिला है, जिसकी वजह से उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
वेतन ना मिलने के कारण कर्मचारियों को काफी परेशनी हो रही है
प्रदर्शन कर रहे सविंदा कर्मचारियों ने बताया कि उनके पास घर चलाने के लिए पैसे नहीं है. खाने-पीने की काफी दिक्कत हो रही है. कुछ कर्मचारी बाहर से आकर यहां नौकरी कर रहे हैं. ऐसे में उनके सामने घर का किराया और खाने से लेकर सभी दिक्कत आ रही है. संविदा कर्मचारी योगेश कुमार ने बताया कि मामले से जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई थी, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ है. हमारी सुनवाई नहीं हो रही है.