उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटे को खाना देने जा रहा था पिता, बाइक की ट्रक से भिड़ंत में 3 की मौत - 3 dead in badaun road accident

बदायूं में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. खेत में मशीन चला रहे एक युवक के पिता उसे खाना देने के लिए घर से निकले थे. इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. युवक के पिता और उसके साथी की मौके पर ही मौत हो गई.

Etv Bharat
मोटरसाइकिल की ट्रक से हुई भिड़ंत

By

Published : Nov 5, 2022, 8:09 AM IST

बदायूं: जिले में कादरचौक क्षेत्र के गफ्फार नंगला गांव के पास शुक्रवार रात खाद से भरे ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों की मौत के खबर से परिजनों में कोहराम मच गया.

इसे भी पढ़े-यूपी में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत

बता दें कि गांव के खेत में एक युवक मशीन चला रहा था. उसके पिता उसे खाना देने के लिए बाइक से अपने साथियों के साथ घर से निकले थे. इस दौरान खाद से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. सड़क हादसा इतना भयानक था कि इसमें जगदीश, रामनिवास और सत्यपाल निवासी निधानपुरा गांव की मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक के बेटे ने दी जानकारी

यह भी पढ़े-सीतापुर में भीषण सड़क हादसा, दारोगा की मौत, 3 कांस्टेबल घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details