बदायूं: कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट को लेकर तमाम आरोप लगते रहे हैं. ताजा मामले ने बदायूं स्वास्थ्य विभाग पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. यहां एक महिला की पोर्टल पर रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद भी उसे कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से महिला की मौत हो गई. परिजनों ने डीएम से मामले की शिकायत कर जांच की मांग की है. वहीं सीएमएस का कहना है कि टाइपिंग मिस्टेक की वजह से महिला को पोर्टल पर निगेटिव दर्शा दिया गया था, जबकि महिला कोरोना पॉजिटिव थी.
बदायूं: कोरोना वार्ड में भर्ती महिला की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा, बोले- पोर्टल पर निगेटिव थी रिपोर्ट
यूपी के बदायूं मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती महिला की कोरोना रिपोर्ट पोर्टल पर निगेटिव दिखाई गई थी. इसके चलते परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
महिला तबीयत खराब होने पर अस्पताल दिखाने गई थी. यहां डॉक्टर की राय पर उसकी कोरोना जांच करवाई गई. जांच में महिला कोरोना संक्रमित पाई गई. इस पर परिजनों ने महिला को मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती करवा दिया. परिजनों का कहना है कि उन्हें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे. परिजनों को जब महिला के कोरोना संक्रमित होने पर संदेह हुआ तो पोर्टल पर महिला की रिपोर्ट चेक की.
सीएमएस ने दी जानकारी
परिजनों का कहना है कि पोर्टल पर महिला कोरोना निगेटिव दिखाई गई थी. इसके बाद परिजनों ने काफी हंगामा किया, लेकिन शुक्रवार सुबह महिला की मौत हो गई. परिजनों ने डीएम से मामले की शिकायत कर जांच की मांग की है. वहीं पूरे मामले पर सीएमएस का कहना है कि टाइपिंग मिस्टेक की वजह से महिला को पोर्टल पर निगेटिव दिखा दिया गया है.