उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, कई दुकानें ध्वस्त - बदायूं न्यूज

उत्तर प्रदेश के बदायूं में आज सिटी मैजिस्ट्रेट, सीओ सिटी और एसडीएम सदर की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. नवादा में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ सड़क से अतिक्रमण हटाया गया.

etv bharat
अतिक्रमण हटाओ अभियान

By

Published : Dec 10, 2019, 6:11 PM IST

बदायू:सिटी मैजिस्ट्रेट, सीओ सिटी और एसडीएम सदर ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. यह अभियान सबसे पहले नवादा से शुरू किया गया. कुछ लोगों ने दुकान के आगे अतिक्रमण कर रखा था, उनकी दुकानों को गिरा दिया गया. इसके बाद यह अभियान दातागंज चौराहे पर पहुंचा और वहां पर भी दुकानों को हटाया गया.

अतिक्रमण हटाओ अभियान.

खास बातें

  • सिटी मैजिस्ट्रेट, सीओ सिटी और एसडीएम सदर की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला.
  • जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.
  • नवादा क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ अतिक्रमण को हटाया गया.
  • कुछ लोगों ने दुकान के आगे अतिक्रमण कर रखा था, उनकी दुकानों को गिराया गया.
  • बाद में यह अभियान दातागंज चौराहे पर पहुंचा और वहां पर भी दुकानों को हटाया गया.

जाम की समस्या से मिलेगी निजात
जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अतिक्रमण करने वालों का सिटी मैजिस्ट्रेट ने खुद अतिक्रमण हटवाया. इसके बाद यह अभियान शहर के अंदर मुख्य बाजार पहुंचा और वहां पर भी अतिक्रमण हटवाया गया. इस मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही.

आज से अतिक्रमण हटाने की शुरुआत हो गई है. सबसे पहले नवादा चौराहे से इसकी शुरुआत की गई. जिन दुकानदारों ने अतिक्रमण किया, उनकी दुकानों को हटाया गया है. इसके बाद शहर में जहां भी अतिक्रमण होगा उसे हटाया जाएगा.
-अमित कुमार, सिटी मैजिस्ट्रेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details