उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

31 मार्च तक होगा बीएस-4 वाहनों का रजिस्ट्रेशन - बदायूं खबर

पूरे देश में बीएस-4 वाहनों का पंजीकरण 31 मार्च तक होगा, उसके बाद बीएस-6 वाहनों का पंजीकरण शुरू हो जाएगा. वहीं अभी तक कई लोगों ने अपने बीएस-4 वाहनों पंजीकरण नहीं कराया है.

31 मार्च के पहले बीएस-4 वाहनों का कराना होगा रजिस्ट्रेशन.
31 मार्च के पहले बीएस-4 वाहनों का कराना होगा रजिस्ट्रेशन.

By

Published : Mar 19, 2020, 10:17 AM IST

बदायूं: जिले में अब लोगों को अपने बीएस-4 वाहनों का पंजीकरण 31 मार्च तक एआरटीओ में करना होगा. नहीं तो बाद उन लोगों का पंजीकरण नहीं किया जा सकेगा. 31 मार्च के बाद बीएस-6 का रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. इसके लिए बदायूं में एआरटीओ लोगों से अपील कर रहे है कि लोग अपना रजिस्ट्रेशन करा लें.

31 मार्च के पहले बीएस-4 वाहनों का कराना होगा रजिस्ट्रेशन.

एआरटीओ ऑफिस की तरफ से गाड़ी के मालिकों को फोन के माध्यम से भी जानकारी दी जा रही है. उन्होंने एजेंसी के मालिकों को पत्राचार के माध्यम से जानकारी दे दी है वो अपना रजिस्ट्रेशन 31 के पहले करा लें वरना बाद में उनका रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा. 31 मार्च के बाद केवल बीएस-6 वाहनों का ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-बदायूं में तहसील प्रशासन ने नष्ट कराई खेत में खड़ी फसल, हटाया अवैध कब्जा

मैने सभी एजेंसी के मालिकों को पत्राचार और पब्लिक के लोगों को बता दिया है कि वो अपने बीएस-4 वाहनों का रजिस्ट्रेशन 31 मार्च तक करा लें. क्योंकि 31 मार्च के बाद केवल बीएस-6 वाहनों का रजिस्ट्रेशन होगा.
- एनसी शर्मा, एआरटीओ प्रशासन, बदायूं

ABOUT THE AUTHOR

...view details