बदायूं: जिले में अब लोगों को अपने बीएस-4 वाहनों का पंजीकरण 31 मार्च तक एआरटीओ में करना होगा. नहीं तो बाद उन लोगों का पंजीकरण नहीं किया जा सकेगा. 31 मार्च के बाद बीएस-6 का रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. इसके लिए बदायूं में एआरटीओ लोगों से अपील कर रहे है कि लोग अपना रजिस्ट्रेशन करा लें.
एआरटीओ ऑफिस की तरफ से गाड़ी के मालिकों को फोन के माध्यम से भी जानकारी दी जा रही है. उन्होंने एजेंसी के मालिकों को पत्राचार के माध्यम से जानकारी दे दी है वो अपना रजिस्ट्रेशन 31 के पहले करा लें वरना बाद में उनका रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा. 31 मार्च के बाद केवल बीएस-6 वाहनों का ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा.