उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बोले प्रवीण तोगड़िया, 2 बच्चों से अधिक वालों को नहीं मिले शासकीय लाभ - जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बड़ा बयान

अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि 2 बच्चों से अधिक वालों को शासकीय लाभ बंद कर दिया जाये. तोगड़िया का बदायूं के ऊसावॉं नगर में बजरंग दल ने बैंड बाजे के साथ भव्य स्वागत किया.

2 बच्चों से अधिक वालों को नहीं मिले शासकीय लाभ
2 बच्चों से अधिक वालों को नहीं मिले शासकीय लाभ

By

Published : Dec 25, 2021, 6:37 PM IST

बदायूंः अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिनके दो से ज्यादा बच्चे हों, उनके लिए शासकीय लाभ बंद कर देना चाहिए. उन्होंने जिले के उसावॉं नगर कस्बे के एसएस लान में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ कई लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हिन्दुत्व की बात करना बंद करो, कानून बनाकर काम करो.

तोगड़िया ने कहा कि हमारे देश में हर दिन हिन्दुओं की संख्या कम होती जा रही है. इस चिंता को देखते हुये जनसंख्या नियंत्रण पर कानून लाना चाहिए, कानून बनाने के बाद दो बच्चों से ज्यादा होने पर सरकारी स्कूल, अस्पताल में कोई सेवा न मिले, सरकारी राशन अनाज न मिले, बैंक से लोन, सरकारी नौकरी, चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध, फिर भी न माने तो मताधिकार से वंचित किया जाए. हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए अखण्ड भारत बनायें. विजय दशमी पर शस्त्र पूजन करें. त्रिशूल धारण करें नियमित व्यायाम करें. हम न हटेगें, न हारेंगे.

जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बोले प्रवीण तोगड़िया

इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर पहुंचे प्रवीण तोगड़िया ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि सरकार हिंदुत्व की बात करना बन्द करे. काशी और मथुरा में कानून बनाकर मंदिर बनवाये. इसके साथ ही जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाये. तब्लीगी जमात पर प्रतिबंध लगाये. किसानों को फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून बनाये. कार्यक्रम में राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता, मनोज गुप्ता, शिवम बजरंगी, अतुल गुप्ता, रितिक गुप्ता, शिवम वर्मा, सचिन बजरंगी, रतन गुप्ता, सत्यम नवल, सभासद नारायण गुप्ता, सदन गुप्ता, निशांत गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, विपुल कुमार, महेश मिश्रा शंकर तिवारी, भोजराज सिंह, संजेश यादव, धर्मवीर सिंह सहित काफी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details