उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में राशन वितरण अधिकारी से कोटेदार ने की बदसलूकी, वीडियो वायरल - वितरण अधिकारी के साथ बदसलूकी

यूपी के बदायूं में कोटेदार द्वारा वितरण अधिकारी के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है. वितरण अधिकारी के साथ बदसलूकी करने का वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं.

etv bharat
मामले में डीएम ने दिए जांच के आदेश.

By

Published : Jan 10, 2020, 10:31 PM IST

बदायूं:जिले में एक कोटेदार द्वारा खाद्यान्न का भौतिक सत्यापन करने आए वितरण अधिकारी के साथ बदसलूकी करने का वीडियो वायरल हो रहा है. बदसलूकी करने का वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं. जिलाधिकारी का कहना है कि जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मामले में डीएम ने दिए जांच के आदेश.
आरोप है कि सहसवान के मोहल्ला कटरा शहवाजपुर के कोटेदार ने वितरण अधिकारी से भौतिक सत्यापन के दौरान बदसलूकी की. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल होने के बाद जिला अधिकारी ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं.


इसे भी पढ़ें:-बदायूं में फिल्म छपाक का विरोध, जलाए गए पोस्टर


क्यों हुआ विवाद
गुरुवार को राशन वितरण अधिकारी वीर सिंह जो संग्रह अमीन के पद पर तैनात हैं. वह कोटे की दुकान पर खाद्यान्न का भौतिक सत्यापन करने के लिए मोहल्ला कटरा शहवाजपुर पहुंचे थे. दुकान बंद होने पर उन्होंने कोटेदार को फोन किया और दुकान खुलवाकर दुकान में मौजूद राशन का भौतिक सत्यापन किया.

इस दौरान राशन की मात्रा कम मिलने पर वितरण अधिकारी ने कोटेदार से पूछताछ शुरू की. देखते ही देखते बात ज्यादा बढ़ गई और कोटेदार, वितरण अधिकारी के साथ धक्का-मुक्की करने लगा. कोटेदार ने वितरण अधिकारी को दुकान से बाहर निकाल दिया तथा दुकान में ताला मार दिया. इसकी शिकायत वितरण अधिकारी द्वारा उच्च अधिकारियों से की गई.

जिलाधिकारी ने दी जानकारी
पूरे मामले पर जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि सहसवान तहसील का एक मामला संज्ञान में आया है. यहां कोटेदार द्वारा वितरण अधिकारी के साथ बदसलूकी की गई है. वितरण अधिकारी द्वारा यह बताया गया कि राशन रजिस्टर से खाद्यान्न का मिलान नहीं हो रहा था. मामले की जांच करवाई जा रही है. मौके पर एसडीएम और जिला पूर्ति अधिकारी को भेजा गया है. मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details