उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में राशन वितरण के दौरान दिखा सोशल डिस्टेंसिंग का असर - dm kumar prashant

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में लॉकडाउन के दौरान राशन वितरण किया गया. वहीं राशन लेने आ रहे व्यक्तियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा.

राशन वितरण के दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का किया पालन
राशन वितरण के दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का किया पालन

By

Published : May 2, 2020, 2:24 PM IST

बदायूं: जनपद में शुक्रवार को राशन वितरण किया गया. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते भी नजर आए. वहीं प्रशासन भी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील कर रहा था.

लॉकडाउन के दौरान लोगों में किया गया राशन वितरण
लॉकडाउन के दौरान जिले में राशन लेने के लिए लोगों ने काफी भीड़ इकठ्ठा कर ली थी. लेकिन सबसे अच्छी बात यह देखने को मिली कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राशन ले रहे थे. वहां मौजूद पुलिसकर्मी लोगों को बार-बार समझा रहे थे कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. राशन लेने जा रहे व्यक्तियों का हाथ सैनिटाइज कराने के बाद ही उन्हें अंदर भेजा जा रहा था. इसके बाद मशीन में अंगूठा लगवाकर उन्हें राशन दिया जा रहा था.

राशन वितरण अधिकारी को बोला गया है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें. इसके साथ ही राशन लेने आ रहे व्यक्तियों के हाथ सैनिटाइज करवाया जाए. वहीं एसडीएम को भी निर्देश दिया गया है वह अपने क्षेत्र में राशन वितरण पर नजर बनाए रखें.
-कुमार प्रशान्त, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details