बदायूं: जनपद में शुक्रवार को राशन वितरण किया गया. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते भी नजर आए. वहीं प्रशासन भी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील कर रहा था.
बदायूं में राशन वितरण के दौरान दिखा सोशल डिस्टेंसिंग का असर - dm kumar prashant
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में लॉकडाउन के दौरान राशन वितरण किया गया. वहीं राशन लेने आ रहे व्यक्तियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा.
![बदायूं में राशन वितरण के दौरान दिखा सोशल डिस्टेंसिंग का असर राशन वितरण के दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का किया पालन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7019389-872-7019389-1588337718103.jpg)
राशन वितरण के दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का किया पालन
राशन वितरण अधिकारी को बोला गया है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें. इसके साथ ही राशन लेने आ रहे व्यक्तियों के हाथ सैनिटाइज करवाया जाए. वहीं एसडीएम को भी निर्देश दिया गया है वह अपने क्षेत्र में राशन वितरण पर नजर बनाए रखें.
-कुमार प्रशान्त, जिलाधिकारी