बदायूं: राजसभा सांसद बनने के बाद पहली बार मंगलवार को बीएल वर्मा अपने गृह जनपद बदायूं पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के उपचुनाव में बीजेपी सातों सीटों पर भारी मतों से जीत दर्ज करेगी. उन्होंने बिहार चुनाव में भी जीत का दावा किया.
दिया ये आश्वासन
बदायूं: सासंद बनने के बाद बीएल वर्मा ने किया ये दावा, झूमे समर्थक - सासंद बीएल वर्मा
राज्यसभा सासंद बनने के बाद पहली बार बीएल वर्मा अपने गृह जनपद बदायूं पहुंचे. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने उपचुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया.
सिडको के चेयरमैन बीएल वर्मा को भाजपा ने राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया था. चुनाव में निर्विरोध जीत के बाद बीएल वर्मा पहली बार अपने गृह जनपद पहुंचे. जिले के तमाम कस्बों से गुजरता हुआ उनका काफिला शहर स्थित बीजेपी कार्यालय पर पहुंचा. वहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में सात सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा भारी मतों से जीत दर्ज करेगी. कहा कि बदायूं के साथ-साथ बरेली मंडल और पूरे प्रदेश का विकास किया जाएगा.